Home ऑटो Tata की सबसे सस्ती SUV Car, 26kmpl की माइलेज, 6.12 लाख कीमत

Tata की सबसे सस्ती SUV Car, 26kmpl की माइलेज, 6.12 लाख कीमत

Tata Punch कार में वायरलेस चार्जर और एलईडी हेडलाइट दी गई है। ये हाई पावर कार है, जो सड़क पर तेज रफ्तार के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Tata: टाटा अपनी गाड़ियों में सीएनजी, ईवी और पेट्रोल इंजन तीनों ऑफर करता है। कंपनी की एक सस्ती एसयूवी कार है Tata Punch. ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें तेज रफ्तार इंजन और माइलेज मिलती है। कार में जबरदस्त लुक्स दिए गए हैं, जिससे ये इन दिनों यंगस्टर्स की फेवरेट बनी हुई है। आइए आपको इस कार के अलग-अलग इंजन ऑप्शन के बारे में बताते हैं।

Tata Punch में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Tata Punch को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है, ये फैमिली के लिए सेफ कार है। इसमें रियर एसी वेंट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है। Tata की इस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का फीचर मिलता है।

Tata Punch की कीमत 

ये कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सनरूफ के साथ ऑफर की जाती है। कार का ईवी वर्जन शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रही है। वहीं, कार का पेट्रोल वर्जन 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर विंडो दिए गए हैं।

Tata Punch की माइलेज 

ये जबरदस्त कार CNG पर 26.99 km/kg की हाई माइलेज देती है। ये कार डुअल कलर ऑप्शन और सनरूफ के साथ ऑफर की जाती है। ये कार डुअल कलर ऑप्शन और सनरूफ के साथ ऑफर की जाती है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। जिसमें अब सेंटर कंसोल में ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Tata Punch का इंजन पावर 

इस कार में 1.2 लीटर का इंजन पावरट्रेन दिया गया है। Tata Punch में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है, जिससे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर यह कार स्मूथ राइड देती है। इस न्यू जनरेशन कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Tata Punch दो ट्रांसमिशन

कार में वायरलेस चार्जर और एलईडी हेडलाइट दी गई है। ये हाई पावर कार है, जो सड़क पर तेज रफ्तार के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, कार में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको मिलते हैं। टाटा की ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवास्टड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।