फैमिली के लिए ये है सबसे Safe Car, कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं

Tata Punch का CNG इंजन 72.49 bhp की पावर और 103 Nm का टॉर्क देती है। इसमें 210-लीटर का बूट स्पेस मिलता है,

Tata Punch: इंडिया में लगातार सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है, ऐसे में हमें ऐसी कार चाहिए जो हमारी फैमिली के लिए सेफ हो। हाल ही में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन क्या आपको पता है कि देश में सबसे सस्ती और सेफ एसयूवी गाड़ी कौन सी है? दरअसल, इस कार का नाम है Tata Punch. आइए आपको टाटा पंच का स्पेसिफिकेशन बताते हैं।

Tata Punch का इंजन पावर

Tata Punch में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह हाई पावर इंजन चलने के लिए 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस हाई क्लास को कंपनी शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। जानकारी के अनुसार Global NCAP Crash Test में पंच को 17 में से 16.45 नंबर मिले है। इस धाकड़ कार को सेफ्टी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग है।

Tata Punch में सीएनजी इंजन का ऑप्शन

टाटा पंच में तेज स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये कार सड़क पर 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर की हाई माइलेज देती है। कार में CNG का ऑप्शन मिलता है। सीएनजी पर यह कार 27 km/kg का माइलेज देती है। टाटा पंच एक मजबूत कॉम्पैक्ट SUV है जो किफायती दाम में उपलब्ध है लेकिन इसका डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता।

Tata Punch की हाई पावर 

Tata Punch का CNG इंजन 72.49 bhp की पावर और 103 Nm का टॉर्क देती है। इसमें 210-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, कार में एलईडी लाइट, ऑटो एसी और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील और कैमरा भी मिलता है। ये कार डुअल कलर ऑप्शन में भी आती है। कार सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles