![tata siera](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2024/11/tata-siera.jpg)
Tata Sierra ev: टाटा मोटर्स इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती गाड़ियां ऑफर करने के लिए जाना जाता है। कंपनी की गाड़ियों में हाई क्लास फीचर्स आते हैं। इसी कड़ी में कंपनी की एक समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था Tata Sierra ev. अब कंपनी अपनी इस धाकड़ और बिग साइज कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा, जो महिंद्रा की नई ईवी गाड़ियों से टक्कर लेगा।
Tata Sierra ev सिंगल चार्ज पर कितना चलेगी?
जानकारी के अनुसार टाटा की नई सिएरा 5-डोर बेस्ड होगी और इसका डिजाइन बॉक्सी स्टाइल में होगा। सिएरा ईवी टाटा मोटर्स की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी जोकि बीस्पोक ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी है। ये प्लेटफॉर्म तेज रफ्तार के साथ हाई माइलेज जनरेट करने में मदद करता है। बताया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर करीब 550 km की रेंज देगी। इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन होगा।
Tata Sierra ev में एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Sierra EV को हाल ही में इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और ADAS सेफ्टी फीचर होगा, इस फीचर से किसी व्यक्ति या वाहन के कार के अधिक नजदीक आने पर कार अलर्ट जारी करती है। बाजार में ये कार Renault की आने वाली नई Duster को टक्कर देगी। कार में डुअल कलर ऑप्शन और सभी एडवांस फीचर्स होंगे।
Tata Sierra ev की कीमत कितनी होगी?
Tata Sierra EV की कीमत करीब 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। फीचर्स की बात करें नई टाटा सिएरा में पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले, डुअल पावर्ड फ्रंट सीट, पैसेंजर सीट, मिनी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और कूल्ड सीट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें बेहतर स्पेस मिलेगा। इस गाड़ी में 55kWh बैटरी पैक मिल सकता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और अलॉय व्हील मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…