Tata Sumo SUV : अगर आप भी कोई ऐसी गाड़ी लेने की प्लानिंग में है जो दिखने में एकदम धुआँधार हो और इंजन के मामले में एकदम फर्राटेदार तो लॉन्च हुई है टाटा की ओर से एक नही बेहतरीन एसयूवी. जी हां दोस्तों टाटा अपनी एसयूवी गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है, इसी को देखते हुए अब टाटा द्वारा लॉन्च की गई है नई टाटा सूमो एसयूवी.
नई टाटा सूमो एसयूवी रफ़्तार में एकदम जबरदस्त और लुक वाइस एकदम डैशिंग लुक में पेश है. यहां तक टाटा का दावा है की यह एसयूवी अब अच्छी अच्छी एसयूवी को धूल चटा देगी. अब आपको पहले के मुकाबले इस नए Tata Sumo SUV मॉडल में कई सारी अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी मिलने वाले है. वहीं इसका इंजन एकदम धांसू और सॉलिड दिया गया है. आईए जान लीजिए इस नई एसयूवी की पूरी डिटेल्स.
टाटा सूमो एसयूवी के शानदार फीचर्स
आपको बता दें, New Tata Sumo SUV के फीचर्स आपको सभी ब्रांडेड दिए जा रहे है. सारे फीचर्स एकदम स्टैंडर्ड और डिजिटल है. ऐपल इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम , ड्राइवर सीट बेल्ट , लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीड मीटर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेक सुविधा आदि जैसी सभी बेहतरीन फीचर्स दिए है.
टाटा सूमो एसयूवी का तगड़ा इंजन
Tata Sumo SUV में मौजूद है एकदम धांसू सॉलिड वाला दमदार इंजन. इसमें आपको 2.0 लीटर वाला इंजन दिया जा रहा है, जो 176 बीएचपी की शक्तिशाली पॉवर और 350nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल है.
Tata Sumo SUV की कीमत
टाटा सूमो एसयूवी की कीमत टाटा मोटर्स द्वारा 6 लाख से लेकर 8 लाख से ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है.
गज़ब के फीचर्स और लाजवाब लुक वाली Toyota Urban Cruiser Highrider लॉन्च, जानें कीमत की डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे