Tata Tamo Racemo होश उड़ा देने वाले लुक में पेश, मची पूरे ऑटो सेक्टर में धूम

Tata Tamo Racemo: रेसिंग कार के शौकीन और स्पोर्ट्स लुक और डिज़ाइन वाली कार के दीवानों के लिए बहुत जल्द दस्तक देने वाली है टाटा की टाटा टामो.

Tata Tamo Racemo: हर एक बाइक और कार निर्माता कंपनी अपने नए नए मॉडल को लेकर सुर्खियों में रहती है. कभी कोई बाइक इंटरनेट के साथ साथ लोगों के दिलों पर छा जाती है, तो कभी कोई गाड़ी. लेकिन इस बार टाटा की एक स्पोर्ट्स रेसिंग कार काफी सुर्खियां बटोरते हुए दिख रही है. बता दें टाटा की इस गाड़ी का नाम है Tata Tamo Racemo स्पोर्ट्स कार.

बता दें, टाटा द्वारा इस कार को साल 2017 में जिनेवा मोटर शो में पहली बार शो केस कर चुकी है. तभी से इस गाड़ी की आने की चर्चा है. इसके लुक को देख सभी ग्राहक भी इसकी लॉन्च का इंतजार करते हुए दिख रहे है. यह एक ऐसी स्पोर्ट्स रेसिंग कार है जो की एकदम लैम्बॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार की तरह है. हालांकि यह तो नहीं कह सकते कि आखिर यह गाड़ी कब तक लॉन्च होगी लेकिन लीक रिपोर्ट्स में इसकी कुछ जानकारी सामने आई है. आइए जा ये है वो जानकारी.

अब तक इसलिए नहीं हुई लॉन्च

एक रिपोर्ट के बताया गया है कि इस गाड़ी को अब तक इसलिए लॉन्च नहीं किया है क्योंकि यह गाड़ी, है तो कमाल की और गजब की, लेकिन इसको सड़कों के परपस से डिजाइन नहीं किया गया है. इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है की अगर यह गाड़ी सड़कों पर चलेगी तो इसके पार्ट डैमेज भी हो सकते है.इसमें मौजूद डोर एकदम बटरफ्लाई लुक में दिए है जो सड़कों पर आराम से खोलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. इसी कारण अभी इसको लॉन्च नहीं किया गया है.

Tata Tamo Racemo Engine

खबरों की जानकारी दे तो इसके इंजन की जानकारी भी लीक रिपोर्ट्स में सामने आई है. इसमें अपको दिया जा सकता है 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन. बाकी यह गाड़ी कब तक लॉन्च होगी और इसमें क्या कुछ खासियत आयेगी यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं है.

TATA PUNCH को केवल 75 हज़ार की रकम में लाएं घर, जानें पूरी फाइनेंस डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

- Advertisement -

Latest articles