Home ऑटो सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह कार, कीमत 7,99 लाख

सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह कार, कीमत 7,99 लाख

ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315km तक चलती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Tata Tiago EV: इंडियन कार बाजार में ऐसी छोटी गाड़ियां ज्यादा बिकती हैं जिनकी कीमत कम और वह हाई माइलेज देती हों। बाजार में ऐसी ही एक न्यू जनरेशन कारन है Tata Tiago EV. यंगस्टर्स इसके ईवी वर्जन को ज्यादा खरीद रहे हैं। इसके सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें जो अब इस कार के 50000 से अधिक यूनिट्स बिक चुके हैं।

Tata Tiago की बैटरी पावर

ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें हाई स्पीड के लिए 19.2 KWh की बैटरी दी गई है। कार में चार ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। कार फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। यह कार डीसी फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। Tata Tiago EV शुरुआती कीमत 7,99 लाख रुपये में आती है।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

Tata Tiago में बड़ा बूट स्पेस

ये फैमिली कार है, जिसमें 240 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार सड़क पर 120km/h की टॉप स्पीड देती है।

Tata Tiago में हाई माइलेज

ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315km तक चलती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। कार का टॉप मॉडल 11.49 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार अलग-अलग बैटरी पैक पर 60.34 से 73.75 Bhp तक की पावर जनरेट करती है।

ये भी पढ़ें:दिवाली पर Maruti Swift का नया एडिशन लॉन्च, 50000 की एसेसरीज मिल रही फ्री

Exit mobile version