Home ऑटो सिंगल चार्ज पर देगी 315km की रेंज, 7.99 लाख है कीमत, इस...

सिंगल चार्ज पर देगी 315km की रेंज, 7.99 लाख है कीमत, इस कार में न्यू जनरेशन फीचर्स

Tata Tiago ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें हाई स्पीड के लिए 19.2 KWh की बैटरी दी गई है। टाटा की इस कार में डुअल कलर ऑप्शन है। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tiago EV car under 8 lakhs: बाजार में इन दिनों लोग सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिमांड कर रहे हैं। ये गाड़ियां किफायती कीमत पर हाई माइलेज देती हैं। बाजार में ऐसी ही एक कार है Tata Tiago EV. कंपनी अपनी इस कार को शुरुआती कीमत 7.99 लाख एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है।

Tata Tiago EV में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

कार का टॉप मॉडल 11.49 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है।इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। इस दमदार कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

Tata Tiago EV में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें हाई स्पीड के लिए 19.2 KWh की बैटरी दी गई है। टाटा की इस कार में डुअल कलर ऑप्शन है। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tiago EV का चार्जिंग टाइम

यह कार डीसी फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। Tata Tiago EV में 240 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सड़क पर 120km/h की टॉप स्पीड देती है। ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315km तक चलती है।

Tata Tiago EV में धाकड़ बैटरी

कार अलग-अलग बैटरी पैक पर 60.34 से 73.75 Bhp तक की पावर जनरेट करती है। कार में चार ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। कार फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। कार में एलईडी लाइट मिलती हैं। ये कार बड़े टायर्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।