
Tata Tiago: बाजार में सस्ती ईवी गाड़ियों की डिमांड है, इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स कई गाड़ियां ऑफर करता है। कंपनी की एक सस्ती ईवी कार है Tata Tiago.Tata Tiago Ev में 15 इंच के डुअल अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह कार शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन में भी आती है।
Tata Tiago सीएनजी कितनी की आती है?
कार का CNG 8.10 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह कार 26.49 km/kg की हाई माइलेज देती है। वहीं, Tata Tiago पेट्रोल पर यह कार शुरुआती कीमत 6.97 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। ये कार ऑटो एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। कार में हैवी सस्पेंशन पावर और छह एयरबैग दिए गए हैं।
Tata Tiago के सेफ्टी फीचर्स
यह कार जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस के साथ आती है। ईवी में ये कार सिंगल चार्ज पर 315 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर और छह एयरबैग मिलते हैं। आइए आपको एक-एक कर तीनों इंजन ऑप्शन की डिटेल बताते हैं। इसमें USB टाइप-सी पोर्ट चार्जर दिया गया है। इस न्यू जनरेशन कार में एलईडी लाइट दी गई हैं।
Tata Tiago में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर करता है। कंपनी अपनी इस क्यूट कार में चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन देती है। कार में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन पावरट्रेन मिलता है। हाई स्पीड के लिए इसमें 85 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। टाटा अपनी इस कार में अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।
ये भी पढ़ें: Ola की उड़ गई नींद, आ गया नया Honda Activa EV, जानें कीमत और माइलेज
ये भी पढ़ें: खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर