Tata के दबंग लुक ने दी Fortuner को कड़ी टक्कर, तूफानी फीचर्स जानें

Tata : आजकल इंडिया ऑटो सेक्टर में टाटा की गाड़ियां दनादन बिक रही है.

Tata : आजकल इंडिया ऑटो सेक्टर में टाटा की गाड़ियां दनादन बिक रही है. बाकी सभी गाड़ियों को पीछे करने अब टाटा ने अपनी एक और नई गाड़ी पेश कर डाली है. यह नई टाटा मोटर्स की गाड़ी तूफानी फीचर्स के साथ Fortuner तक को कड़ी टक्कर देने वाली है.

इसका इंटीरियर और इसका एक्सटीरियर एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. बता दें इस गाड़ी का नाम है Tata Sumo SUV New Variant, अबकी बार टाटा की यह नई Tata Sumo अपडेट होकर नए इंजन के साथ उतर चुकी है. वहीं इसके फीचर्स भी एकदम न्यू और लेटेस्ट दिए जा रहे है. आइए पूरी जानकारी इस गाड़ी की बता देते है.

Tata Sumo SUV New Variant का इंजन

TATA Sumo में आपको सॉलिड और पॉवरफुल इंजन दिया गया है. इस New Tata Sumo 2023 में आपको 2936cc के डीजल इंजन मिलने वाला है. पहले वाली गाड़ी में इसका इंजन 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया करता था लेकिन अब इस नई टाटा की एसयूवी में कंपनी द्वारा BS4 इंजन दिया गया है. जो कि अपडेट कर पेश किया गया है. अब इस नई Tata Sumo 2023 की तो कंपनी द्वारा इसको 7-सीटर वैरिएंट में भारतीय ऑटो सेक्टर में लॉन्च किया है.

Tata Sumo SUV New Variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tata Sumo एसयूवी में आपको कई किलर और क्रेजी कर देने वाले फीचर्स दिया जा रहे है. इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, ऑटो ऐसी ,ADAS, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल ,Bluetooth कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट और एयरबैग्स जैसे सभी फीचर्स दिए गए है.

Tata Sumo SUV New Variant की कीमत

कीमत की अगर बात की जाए तो इस नई TATA Sumo suv की कीमत बाजार में पढ़ने वाली है लगभग 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles