Tata : टाटा की हर एक गाड़ी अपने आप में ही एक अलग जज्बा और एक अलग धूम रखती है. टाटा की गाड़ियां लोगों के दिलों में काफी समय से बसी हुई है. इन दिनों आए दिन नई नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है ऐसे में टाटा ने भी गजब दिखाते हुए लॉन्च करदी अपनी एक नई गाड़ी जिसका लुक इतना शानदार और बिंदास है कि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को देख लोग खूब आकर्षित होने वाले है.
टाटा की इस गाड़ी का नाम है Tata Nexon Facelift Model 2023 इसमें आपको बेहतरीन बेहतरीन फंक्शन और फीचर्स मौजूद मिल रहे है. वहीं इंजन के मामले में भी यह गाड़ी रोला काटने वाली है. जानते है आइए पूरी जानकारी इस गाड़ी की.
Tata Nexon Facelift Model 2023 Features
फीचर्स की मामले में नई 2023 Tata Nexon एसयूवी में आपको मौजूद मिलेंगे सभी आकर्षित कर देने वाले फीचर्स. इसमें आपको मिल रही है एक बड़ी 10.25-इंच की टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, साउंड स्पीकर आदि जैसे सभी फीचर्स मौजूद मिलेंगे.
Tata Nexon Facelift Model 2023 Safety Features
नई 2023 Tata Nexon एसयूवी में आपको कई सारे स्मार्ट और स्टाइलिश सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद मिलेंगे. सभी सेफ्टी फीचर्स आपकी सुरक्षा के लिए दिए जा रहे है. इसके आपको बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड सीटें, पार्किंग सेंसर , 360 डिग्री कैमरा और एयरबस जैसी सभी सुविधाएं मिलने वाली है.
Tata Nexon Facelift Model 2023 Engine
इंजन की बात की जाए तो Tata Nexon suv में आपको 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp पॉवर और 225Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. साथ ही दूसरा इंजन इसका 1.5L डीजल इंजन होगा, जो 115bhp की पावर और 260Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें