
Maruti Suzuki Celerio : हर एक मारुति का मॉडल सबके दिलों पर आज से नहीं बल्कि कई सालों से छाया हुआ है. जहां एक और नए नए मॉडल लॉन्च हो रहे है, तो वहीं दूसरी ओर मारुति भी अपने नए नए मॉडल लॉन्च कर सबके दिलों पर राज करने के चक्कर में है. इसी कड़ी में अब मारुति ने लॉन्च किया है अपना नया मॉडल Maruti Suzuki Celerio New Variant, इसका लुक और डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल दिया गया है.
https://vidhannews.in/auto/toyota-hyryder-urban-cruiser-cng-model-top-model-of-toyota-hyryder-urban-cruiser-launched-in-cng-version-luxury-features-with-royal-look-08-09-2023-67297.html?amp=1
वहीं Maruti Suzuki Celerio New Variant के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको काफी नए और आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है. इंजन के मामले में इसका तगड़ा इंजन एकदम धांसू और सॉलिड है. कीमत और अन्य सारी डिटेल्स आइए जानें इस खबर में डिटेल्स से.
Maruti Suzuki Celerio New Variant का धांसू इंजन
Maruti Celerio में आपको तगड़ा और दमदार इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको एक कॉम्पैक्ट हैचबैक वाला एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जो 67 पीएस की पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने वाला है. इसके अलावा इसके अंदर आपको CNG वर्जन भी दिया जा रहा है. यह इंजन 56.7PS की पॉवर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है.
माइलेज के मामले में इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको तकरीबन 35.50 किमी/किग्रा (ARAI) का माइलेज मिलने वाला है. वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में आपको माइलेज मिलने वाला है 26.68 किमी/लीटर (ARAI) द्वारा.
Maruti Suzuki Celerio New Variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Maruti Celerio में आपको सभी लेटेस्ट और नए नए फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Maruti Suzuki Celerio All Varient
आपको बता दें, इस Maruti Celerio में आपको कई सारे अलग अलग वेरिएंट दिए जा रहे है. इसमें आपको LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार अलग अलग वेरिएंट दिए जा रहे है. इसका VXi मॉडल सीएनजी किट के साथ मिलने वाला है.
Maruti Suzuki Celerio New Variant की कीमत
इस कार की कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 7.15 लाख रुपये तक की कीमत पर.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
https://vidhannews.in/auto/bajaj-platina-110-abs-2023-bajaj-platinas-new-model-will-rival-hondas-new-features-with-80kmpl-mileage-08-09-2023-67287.html?amp=1