Home ऑटो Maruti Suzuki के नए वेरिएंट ने निकाला सबका दम, उड़ाए अपने लुक...

Maruti Suzuki के नए वेरिएंट ने निकाला सबका दम, उड़ाए अपने लुक से सबके परखच्चे

New Maruti Suzuki Tour H1 : भारतीय बाजार में एक से एक नई गाड़ियां आपको रोजाना देखने को मिलती है.

New Maruti Suzuki Tour H1 : भारतीय बाजार में एक से एक नई गाड़ियां आपको रोजाना देखने को मिलती है. ऑटो सेक्टर में शानदार गाड़ियों की लाइन लगी हुई है. वहीं बात की जाए मारुति की गाड़ियों की तो हमेशा मारुति के मॉडल एकदम चमकते और धमकते होते है.

अबकी बार फिर से मारुति ने सबके होश उड़ा डाले है. इस बार मारुति ने अपनी नई लुक वाली गाड़ी लॉन्च की है. आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले हम आपको बताते हैं इस गाड़ी का नाम क्या है. तो इस गाड़ी का नाम New Maruti Suzuki Tour H1

Maruti की यह नई कार सबसे हटकर होने वाली है क्योंकि इसके लॉन्च होने से पहले ही लोगों में उत्साह भरी हुई है इसको खरीदने के लिए. एक सर्वे की माने तो लोग चाहते हैं कि यह गाड़ी कल लॉन्च होने की बजाए आज ही लॉन्च हो जाए. लोगों में इतनी खुशी भरी हुई है कि वह फौरन इस गाड़ी को खरीदकर अपने घर ले जाना चाहते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से.

New Maruti Suzuki Tour H1 के सभी फीचर्स की जानकारी जानें

मारुति की इस न्यू कार यानी कि इस Maruti Tour H1 कार में आपको सभी डिजिटल फीचर्स के साथ साथ सभी सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको मिलेगा डुअल एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, वेदर क्लाइमेट जैसे फीचर्स दिए जायेंगे.

New Maruti Suzuki Tour H1 का तगड़ा इंजन

नई Maruti Tour H1 कार में आपको मिलने वाला है 1.0-लीटर के-सीरीज़ वाला डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन. जो कि आपको 5,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी और सीएनजी इंजन में 5,300 आरपीएम पर 56 बीएचपी तक की पावर देने में सक्षम रहने वाला है. वहीं Maruti Tour H1 में पेट्रोल पर आपको 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम और सीएनजी मोड में 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.

New Maruti Suzuki Tour H1 का तगड़ा माइलेज

माइलेज की बात करें तो इस न्यू Maruti Tour H1 कार में आपको पेट्रोल पर 24.6 किमी/लीटर तक का माइलेज माइलेज. वहीं इसके सीएनजी में आपको 34.46 किमी/किग्रा का माइलेज मिलने वाला है.

New Maruti Suzuki Tour H1 की कीमत

इस Maruti Tour H1 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत की अगर बात करें तो इस गाड़ी की कीमत आपको लगभग 4.80 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. जबकि इसके सीएनजी वर्जन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमा आपको 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version