Yamaha की इस बाइक ने उड़ाए KTM के होश, धाकड़ लुक के साथ धुंआधार फीचर्स

Yamaha : टू व्हीलर सेक्शन के अंदर यामाहा की यह डैशिंग लुक वाली बाइक फर्राटे भरते हुए दिख रही है. इसका दमदार इंजन और लेटेस्ट आधुनिक फीचर्स सबके दिलों पर छा रहे है, साथ ही बाकी अन्य स्पोर्ट्स बाइक के पसीने निकाल रहे है.

Yamaha: इन दिनों एक सर्वे में पाया गया है कि युवाओं को ज्यादातर स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक काफी पसंद आ रही है. ऐसे के स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड भी काफी हाई होती हुई इंडियन ऑटो बाजार में देखी जा रही है. इसी सब में सबसे आगे किसी बाइक निर्माता कंपनी की बाइक है तो वो है यामाहा. यामाहा की Yamaha R15 इस पायदान पर नंबर वन पर आती है. यह एक ऐसी बाइक है जिसको युवा काफी पसंद करते है. लेकिन अब देखा जा रहा है कि इसी के साथ साथ यामाहा की Yamaha MT 15 V2 को भी लोग खूब लेना पसंद कर रहे है. जिसके बाद यह स्पोर्ट्स बाइक बिक्री के मामले में नंबर दो पर आ चुकी है.

आज इस खबर में हम आपको यामाहा एमटी 15 वी2 की पूरी जानकारी देंगे. इसका बेहतरीन लुक और इसकी धाकड़ बॉडी सभी को अपना दीवाना बना रही है. वहीं इसमें मिलने वाला तूफानी इंजन भी शक्तिशाली पॉवर देने में सक्षम है. यहां तक की लोगों का कहना है कि इस बाइक ने सीधी टक्कर KTM को दे डाली है. आइए पूरी डिटेल्स जानते है नीचे इस खबर में.

Yamaha MT 15 V2 Features Details

सबसे पहले शुरू करते है यामाहा एमटी 15 वी2 के सभी फीचर्स की जानकारी देकर. इसमें अपको सभी डिजिटल और लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, ABS ब्रेकिंग सिस्टम आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें दिए जा रहे है.

Yamaha MT 15 V2 Engine

इंजन के मामले में इसमें आपको तगड़ा पॉवरफुल इंजन दिया जाता है. इस बाइक में आपको 155 सीसी वाला लिक्विड कूल्ड, 4-stroke, SOHC, 4-valve का इंजन मौजूद है. जो कि 18.4 पीएस की पावर और 14.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है. साथ ही यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. माइलेज के मामले में यामाहा की यह बाइक आपको तकरीबन 56kmpl माइलेज देने वाली है.

Yamaha MT 15 V2 Color Option & Price

यामाहा की इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको बेहतरीन शानदार कॉलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है. इसमें अपको पहला कॉलर ऑप्शन रेसिंग ब्लू मिलेगा, इसके अलावा सियान स्टॉर्म, आइस फ़्लुओ वर्मिलिओन, मैटेलिक ब्लैक डीएलएक्स, डार्क मैट ब्लू, मैटेलिक ब्लैक और मोटो जीपी एडिशन वाले कॉलर ऑप्शन दिए जा दे है.

इसके अलावा अगर इसकी कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इस बाइक की शो रूम कीमत 1.68 लाख रुपये है. जो कि ऑन रोड के बाद अधिक हो जाती है.

शानदार इंजन के साथ Hero Splendor Plus XTEC ने मचाई धूम,जमकर हो रही बिक्री

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles