Home ऑटो Toyota जल्द लॉन्च करने जा रही ऐसी गाड़ी की एसयूवी 700 का...

Toyota जल्द लॉन्च करने जा रही ऐसी गाड़ी की एसयूवी 700 का बाजार होगा खत्म, इंजन की ताकत करेगी हैरान

Toyota : एक बार फिर इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में धुआं उड़ाने और धूम मचाने लॉन्च हुई है एक ऐसी गाड़ी, जिसका कंफर्ट और जिसका लुक एकदम बिंदास है.

Toyota : एक बार फिर इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में धुआं उड़ाने और धूम मचाने लॉन्च हुई है एक ऐसी गाड़ी, जिसका कंफर्ट और जिसका लुक एकदम बिंदास है. ये गाड़ी Toyota की एक नई गाड़ी है, जिसे देखकर सबके पसीने निकलने वाले हैं, क्योंकि कंपनी ने अब अपनी सबसे बेहतरीन लुक और डिज़ाइन वाली गाड़ी लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Toyota की इस गाड़ी का लुक काफी डैशिंग लुक है, जो कि अपने जलवे बहुत जल्द सड़कों पर बिखेरने वाली है. इस गाड़ी का नाम है Toyota Corolla Cross SUV ये एक न्यू गाड़ी है जो एकदम मस्त और फीचर्स में भी एकदम लेटेस्ट है.

Toyota Corolla Cross SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

नई Toyota Corolla Cross में फीचर्स की बात की जाए तो इस नई Toyota Corolla Cross एसयूवी में आपको फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. जो कि काफी अट्रैक्टिव है, ये दोनों मोड यानी की एप्पल कारप्ले और Andorid पर वर्क करेगा. इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले सिस्टम, पैनोरामिक व्यू डिजिटल मॉनिटर, ऑटोमैटिक मूनरूफ आदि. जैसी तमाम लाजवाब फीचर्स इसमें आपको मिलने वाले है.

Toyota Corolla Cross SUV का इंजन

अगर इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इस Toyota Corolla Cross में आपको सॉलिड और पॉवरफुल इंजन दिया जाना तय है. इस Toyota Corolla Cross में आपको 1.8-लीटर पेट्रोल वाला इंजन मिलने वाला है. यह इंजन 138 bhp का पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.

वहीं Toyota Corolla Cross एसयूवी में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन का भी ऑप्शन दिया दिया रहा है, जो कि 96.5 बीएचपी का पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनररेट करने वाला है. ये इंजन काफी दमदार और पावरफुल रहने वाला है. इसका तगड़ा इंजन बाकी सभी एसयूवी गाड़ियों की काफी कड़ी टक्कर देने में सक्षम है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version