Toyota Rumion Car : भारत देश के ऑटो सेक्टर में नई नई गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती हुई देखी जा रही है. ऐसे में हर एक फैमिली खुद की गाड़ी लेना ही पसंद कर रही है. अगर आप भी कोई नई गाड़ी लेना का प्लान कर रहे है. तो टोयोटा की शानदार नई गाड़ी लाएं घर. जी हां दोस्तों इस बार टोयोटा द्वारा लॉन्च हुई हैं Toyota Rumion Car, यह कार लुक में इतनी जबरदस्त है कि इनका लुक सभी को भा रहा है.
इसके अलावा इस नई टोयोटा रिमियन के इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक की जानकारी दे तो इसको काफी सुंदर तरीके से अट्रैक्टिव बनाया गया है. इसके अंदर मौजूद फीचर्स लक्जरी और तूफानी है. वहीं इसका तगड़ा इंजन महिंद्रा तक की गाड़ियों को मात देगा. बाकी की अन्य पूरी जानकारी आइए जान लेते है नीचे इस आर्टिकल में.
TOYOTA RUMION MPV की कीमत जानिए
पहले अपको टोयोटा की नई टोयोटा रूमियन गाड़ी की कीमत बता देते है. अगर आप इसको शो रूम से लेंगे तो यह गाड़ी आपको भारतीय ऑटो बाजारों में ₹8,00,000 की शुरुआती कीमत से शुरू मिलेगी. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस है. इसके अलावा इसका फाइनेंस प्लान आप शो रूम पर जाकर पता कर सकते है. या फिर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Toyota Rumion Car Engine
इंजन इसका एकदम दमदार और धंसू रहने वाला है. न्यू Toyota Rumion Car में आपको एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में माहिर होगा. वही इसका दूसरा इंजन आपको दिया जा रहा है एक 64.6 kw की पावर वाला और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट पैदा करने वाला इंजन. माइलेज के मामले में यह गाड़ी आपको लगभग 28 किलोमीटर तक का माइलेज देगी. इसका इंजन महंगी महंगी और तगड़ी एसयूवी गाड़ियां को दमदार और धांसू टक्कर देगा. वहीं isk माइलेज भी काफी तगड़ा दिया जा रहा है.
धांसू लुक के साथ YAMAHA RX100 की दस्तक, तूफानी फियर्स और सॉलिड इंजन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे