Home ऑटो Toyota Urban Cruiser का झन्नाटेदार लुक, लग्जरी फीचर्स कीमत मात्र इतनी

Toyota Urban Cruiser का झन्नाटेदार लुक, लग्जरी फीचर्स कीमत मात्र इतनी

Toyota Urban Cruiser : शानदार और बहुत ही बेहतरीन लुक में तूफानी फीचर के साथ टोयोटा की नई एसयूवी लॉन्च.

Toyota Urban Cruiser : शानदार और ब्यूटीफुल लुक वाली गाड़ियां आजकल सभी लोग लेना पसंद कर रहे है. ऐसे में हर एक कार निर्माता कंपनी इंडियन ऑटो बाजार में अपनी खूबसूरत गाड़ियां लॉन्च कर रही है. ऐसे में टोयोटा द्वारा भी एक झन्नाटेदार लुक के साथ नई एसयूवी गाड़ी लॉन्च की जा चुकी है. इस एसयूवी गाड़ी का नाम है Toyota Urban Cruiser SUV

इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी बेहतरीन दिया गया है, जो सभी को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा बात अगर इसमें मौजूद मिलने वाले तगड़े इंजन की करें तो इसमें आपको धांसू वाला ज्यादा पॉवर जेनरेट करने वाला इंजन दिया गया है. आइए आपको इस टोयोटा की नई एसयूवी की पूरी अन्य जानकारी बता देते है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV Features

इस एसयूवी के आपको एक से बढ़कर एक झन्नतदार और तूफानी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूद मिलने वाले है. इसके अंदर आपको मिलेगा ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम , पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर दिए जा रहे है.

Toyota urban cruiser Hyryder SUV Engine

इस नई टोयोटा एसयूवी में आपको शानदार और दमदार इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको तगड़ा वाला स्ट्रांग धांसू इंजन दिया है. साथ ही इसका माइलेज भी एकदम शानदार दिया गया है. इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा एक 1462 सीसी का इंजन. यह इंजन 1462CC इंजन है जो आपको 86.63bhp@5500rpm की पावर और 121.5nm@4200rpm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसके अंदर आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा. इसके अलावा इसके CNG मोड में आपको इंजन मिलेगा एक 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला. माइलेज के मामले में यह कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देगी.

Toyota urban cruiser Hyryder SUV Price

अब बात अगर कीमत की करें तो इसके ‘S’ वेरिएंट की कीमत आपको शो रूम पर 13.23 लाख रुपये की मिलेगी और ‘G’ वेरिएंट की कीमत आपको 13.23 लाख रुपये पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

https://vidhannews.in/auto/nissan-magnite-suv-know-engine-performance-and-features-20-10-2023-74741.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version