Home ऑटो Traffic Challan: संभल कर करें ड्राइविंग! नहीं तो आपका E-challan कटने की...

Traffic Challan: संभल कर करें ड्राइविंग! नहीं तो आपका E-challan कटने की हो सकती हैं ये वजहें, ऑनलाइन पे करने के ईजी स्टेप्स जानें यहां

Traffic Challan: ई-चालान कई वजहों से कट जाता है फिर चाहे वो लीगल लाइसेंस या जरूरी पेपर्स न होने की वजह हो या ट्रैफिक सिग्नल जंप करना या ट्रैफिक नियमों का दूसरा कोई उल्लंघन...

Traffic Challan: भारत की सड़कों पर सालो-साल गाड़ियों की संख्या बेहिसाब बढ़ती ही जा रही है और इसी के साथ ही रोड रेज की घटनाएं भी, ट्रैफिक वायलेशन भी सड़क हादसों की एक बड़ी वजह है और इसलिए जरूरी है कि ऐसे में ट्रैफिक नियमों सख्त हो और कोई भी उनको तोड़ने की हिम्मत ना करें। सड़क पर चलते हुए जाने-अनजाने में कई बार हमसे भी नियमों का उल्लंघन हो ही जाता है, जिसका जुर्माना भरना होता है।

इसी को देखते हुए रैफिक पुलिस का पारदर् रहे, ई-चालान की शुरुआत की गई थी। अगर आपका ई-चालान कट गया है तो आपको जुर्माना भरना होगा और आप उसको ऑनलाइन आराम से भर सकते हैं।

Traffic Challan: इन वजहों से कट सकता है ई-चालान

आमतौर पर ई-चालान लीगल लाइसेंस या जरूरी पेपर्स ना होने की वजहों से कटता है और इसके अलावा अगर कोई ट्रैफिक सिग्नल जंप कर दें या फिर ट्रैफिक जाम की वजह बन जाए, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी वजह से करे तो उसका ई-चालान भी काटा जा सकता है। दूसरी और वजहों में शराब पीकर ड्राइविंग करना और रोड़ रेज जैसी कई कारण है।

ऑनलाइन इस तरह भरें ई-चालान

1. सबसे पहले आपको इसके लिए परिवहन विभाग के ई-चालान पोर्टल पर जाएं और या फिर ऑफिशियल वेबसाइट-https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर क्लिक करें।

2. इसके बाद आप चालान नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल नंबर की सभी जानकारी यहां भरें

3. इसके बाद कैप्चा भरकर मेनू से “Get Details” को सेलेक्ट कर आगे बढ़े।

4. अब आप अपने नाम से जारी हुई सभी ई-चालान की लिस्ट को देख पाएंगे।

5. इसके बाद ई-चालान का पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड को चुने। अब आप ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या डिजिटल वॉलेट के जरिए कर सकते हैं।

6. अब पेमेंट हो जाने के बाद अब आपको एक कॉन्फर्मेशन आईडी मिल जाएगी।

और पढ़े- http://Yamaha Fascino Hybrid का लुक देख लड़कियां हुई मदहोश, जानिए कीमत और फीचर्स डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version