
Trinity Motors Amigo Electric Scooter : इन दिनों पेट्रोल के दाम ग्राहकों की जेब पर असर डाल रहे हैं. ऐसे में ग्राहक अब नई सोच बनाकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ कूद रहे हैं. इसी बीच अब हर एक टू व्हीलर निर्माता स्कूटर कंपनियां अपने नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लाने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में अब एक नए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री कर डाली है जिसका लुक एकदम अमेजिंग और चौका देने वाली है.
https://vidhannews.in/auto/nissan-magnite-geza-buy-nissan-magnite-geza-for-only-rs-6-lakh-know-features-and-offers-08-09-2023-67338.html?amp=1
पहले आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम बता देते है. इसका नाम है Trinity Motors Amigo Electric Scooter, इसमें आपको कई सारे न्यू और डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है. वहीं इसमें मौजूदा बैटरी इतनी जबरदस्त और धांसू दी गई है जो आपको ज्यादा रेंज प्रदान करने में सक्षम रहने वाली है. आईए पूरी डिटेल जानते है इस नए Trinity Motors Amigo Electric Scooter की जानकारी.
Trinity Motors Amigo Electric Scooter Features
इस स्कूटर में मिलने वाले सभी फीचर्स आपको नई और लेटेस्ट वर्जन वाली तकनीक पर आधारित दिए जाएंगे. इसके अंदर आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, नेविगेशन जैसे सभी फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे.
Trinity Motors Amigo Electric Scooter Battery
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतरीन वालो 1.44 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक दी जा रही है. जो 250 वाट के पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी हुई है. यह बैटरी आप फुल चार्ज लगभग 3 घंटे में कर सकते है.जिसके बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है.
Trinity Motors Amigo Electric Scooter Price
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ऑटो सेक्टर में 74,999 रुपये की शुरूआती कीमत से शुरू है. जो की इसकी एक्सशोरूम कीमत है. वहीं ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 75,681 रुपये हो जाती है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
https://vidhannews.in/auto/tata-harrier-facelift-comes-to-create-a-stir-on-the-roads-tons-of-engine-with-powerful-features-09-09-2023-67680.html?amp=1