Triumph Speed 400 new variant: रॉयल एनफील्ड का मार्केट में जलवा है, सब इसे खरीदना चाहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे कम कीमत पर बाजार में एक से एक बढ़कर बाइक मौजूद हैं, जिनमें दमदार इंजन और न्यू जनरेशन फीचर्स आते हैं। ऐसी ही एक बाइक है Triumph Speed 400 अब कंपनी मार्केट में इसका एक वेरिंएट लेकर आ रही है।
Triumph Speed 400 की माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Speed 400 का नया वेरिएंट 17 September को लॉन्च होगा। Triumph Speed 400 का वजन 176 kg है। बाइक में इसमें LED हेडलैंप दिए गए हैं और इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आते हैं। बाइक में 29.8 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकल जाती है। इसमें 398.15cc का हाई पावर इंजन मिलेगा। यह बाइक तेज स्पीड जनरेट करती है।
Triumph Speed 400 में 6 स्पीड गियरबॉक्स
Triumph Speed 400 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की सीट हाइट 790 mm की है,जिससे इसे खराब सड़क पर चलाना आसान है। बाइक में हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस न्यू जनरेशन बाइक में Triumph की बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
Triumph Speed 400 में स्टाइलिश लुक
Triumph Speed 400 बेहद स्टाइलिश बाइक है, जो 2.64 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है। बाइक का पावरफुल इंजन 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इस बाइक में एलईडी स्क्रीन और सिंपल हैंडलबार मिलता है। बाजार में ये Royal Enfield की मोटरसाइकिलों से मुकाबला करती है। इसमें एडिशन सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देती है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश