
TVS Apache RR310: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने शुक्रवार को अपनी एक प्रीमियम बाइक (TVS premium bike) लॉन्च की जिसका नाम TVS Apache RR310 हैं। नए एडिशन के इस बाइक के एक शोरूम कीमत 277999 रुपए है वही बाइक में कई जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस नए एडिशन को ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स-2B मानदंड में शामिल किया गया है। इस बाइक को 3 बिल्ट टू ऑर्डर कस्टमाइजेशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। तो आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से…
जबरदस्त फीचर्स से लैस है यह बाइक (TVS Apache RR310)
2025 एडिशन TVS Apache RR310 में आपको 312.2 सीसी क्षमता वाला इंजन मिलेगा जो स्पोर्ट्स और ट्रैक मोड में 28kW@9800 engine rpm पावर देता है और साथ ही 29Nm@7900 engine rpm का मैक्सिमम टॉर्क देता है। इस बाइक में आपको अर्बन और रन मोड में 22kW@7600 engine rpm का पावर मिलेगा,
इसके साथ ही 2025 एडिशन में लॉन्च कंट्रोल, कॉर्निंग ड्रैग कंट्रोल, जेन 2 रेस कंप्यूटर, 8 स्पोक एलॉय आदि फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही साथ इसमें फर्स्ट सीक्वेंशियल टर्म सिग्नल लैंप, लॉन्च कंट्रोल और ड्रग टॉर्क कंट्रोल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल रही है।
कंपनी के हेड बिजनेस प्रीमियम विमल सोमबली ने जानकारी दिया कि 2017 में अपनी शुरुआत करने के बाद टीवीएस अपाचे सुपर प्रीमियम भारत मोटरसाइकिल सेगमेंट के रूप में उभरा है। इस मोटरसाइकिल को एक नया रंग सेपाग ब्लू रेस रिप्लिका कलर स्कीम में पेश किया गया है।
बाइक में मिल रही है कई खूबियां
2025 एडिशन अपाचे RR310 में 5 इंच TFT स्क्रीन कनेक्टेड क्लस्टर, Bi-LED प्रोजेक्टर, LED टेल लैम्प, 12 वोल्ट और 8 एम्पीयर की बैटरी मौजूद हैं। बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है। बाइक की कर्ब वेट 174 किलोग्राम है। मैक्सिमम पेलोड क्षमता 130 किलोग्राम है। इस बाइक के जबरदस्त फीचर्स युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है। इस बाइक की सुपर पावर भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और लोग इस बाइक को खरीदने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस प्रीमियम बाइक के फीचर बेहद खास है जो की पहली नजर में युवाओं को दीवाना बना रहे हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।