TVS iQube Electric Scooter 145 KM तक की रेंज के साथ इतने में खरीदें

TVS iQube: तगड़ी बैटरी के साथ लंबी रेंज में मौजूद टीवीएस का TVS iQube Electric स्कूटर, जानिए कीमत और खास फीचर.

TVS iQube : अब लोग पेट्रोल वाले स्कूटर छोड़कर ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की मांग कर रहे है. ऐसे में तगड़ी रेंज के साथ दमदार बैटरी में बार एक स्कूटर निर्माता कंपनी अपने बेस्ट रेंज वाले स्कूटर पेश कर रही है.

अगर आप भी कोई नया स्कूटर लेने की सोच रहे है खासकर इलेक्ट्रिक तो टीवीएस का TVS iQube Electric Scooter ही खरीदें. इसमें आपको जबरदस्त रेंज मिल रही है. सभी इसके अंदर दिए गए फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और आधुनिक दिए है. इसमें आपको बैटरी रेंज भी एकदम तगड़ी प्रोवाइड की गई है. चलिए जान लिजिए इस टीवीएस के टीवीएस आई क्यूब की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

TVS iQube के गजब के सभी फीचर्स और फंक्शन

सभी इसके अंदर दिए गए फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और आधुनिक दिए है. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लाइटिंग सिस्टम, फॉग लाइट, TFT डिस्प्ले, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

TVS iQube की कीमत

कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें, टीवीएस का TVS iQube scooter आपको लगभग ₹ 1.20 – 1.29 लाख के बीच तक पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है, जो विथ टैक्स बढ़ जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है, तो यह सुविधा भी आपको टीवीएस टू व्हीलर निर्माता कंपनी द्वारा दी जा रही है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. जिसपर आपको बैंक को कुछ प्रतिशत का बयाज दर चुकाना होगा. इसके बाद आपको टीसीएस टू व्हीलर निर्माता कंपनी को कुछ डाउन पेमेंट देनी होगी. इसके बाद आपको हर महीने किस्त के तौर पर देनी है. इसके बाद आप यह स्कूटर बहुत ही सस्ते में घर ले जा सकते है और बिना टेंशन के हर महीने ईएमआई EMI भर सकते है. ज्यादा जानकारी आप टीवीएस शो रूम पर जाकर ले सकते है.

Renault का यह मॉडल बेहद कम चला हुआ यहां से सिर्फ 3.19 लाख में खरीदें

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles