TVS Jupiter : दोस्तों टीवीएस द्वारा लॉन्च किया गया है टीवीएस का धाकड़ टीवीएस जूपिटर स्कूटर धड़ल्ले से बिक्री करता हुआ नजर आ रहा है. इस स्कूटर को लोग इसके माइलेज के साथ-साथ इसमें दिए गए फीचर्स के लिए भी काफी पसंद कर रहे है.
अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने वाले हैं तो इसमें न केवल डिजिटल फीचर मिलने वाले हैं, बल्कि इसमें धाकड़ इंजन भी आपको दिया जा रहा है जो अच्छा पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा आपको यह स्कूटर अब कुल 24000 की कीमत में मिल जाएगा, भला वो कैसे? तो इसकी जानकारी के लिए आपको इस खबर को अंत तक पढ़ना होगा.
इंजन की डिटेल्स
इंजन की जानकारी अगर आप लेना चाहते हैं तो टीवीएस द्वारा पेश किया गया टीवीएस जूपिटर आपको सिंगल सिलेंडर 109.7 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ मिलेगा. जो कि 7500 का rpm और 7. 88 ps का अधिकतम पावर के साथ 8.8 पर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. फ्यूल टैंक के मामले में इस स्कूटर में आपको 6 लीटर फ्युएल टैंक दिया जायेगा.
कीमत की जानकारी
कीमत की अगर बात करें तो अगर आप इस स्कूटर को टीवीएस के शोरूम पर लेने जाएंगे तो टीवीएस मोटर द्वारा इस स्कूटर को 85 हज़ार रुपए में लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर आप इसका सेकंड हैंड स्कूटर लेना चाहते हैं तो वह ऑफर भी हम आपको बताने वाले है.
सेकंड हैंड ऑफर टीवीएस जुपिटर पर
दोस्तों आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं टीवीएस जुपिटर के अच्छे कंडीशन वाले बेहतरीन मॉडल जो कम कीमत में आपको उपलब्ध मिलेंगे. सबसे पहला ऑफर आपको दिया जा रहा है droom वेबसाइट पर, जो की 2015 मॉडल है. यहां आपको यह स्कूटर केवल 28744 किलोमीटर तक चला हुआ मिलेगा. इस स्कूटर की कीमत यहां लिस्ट की गई है केवल 35360 रुपए. यह स्कूटर आपको नोएडा में मिलेगा.
इसके अलावा इसका दूसरा ऑफर दिया जा रहा है,BIKEDEKHO ऑनलाइन वेबसाइट पर. इस वेबसाइट पर आपको मिलेगा 2017 का मॉडल, जो केवल 17650 किलोमीटर तक चला हुआ है. इसकी कीमत रखी है 35 हज़ार रुपए.
वही तीसरा ऑफर इसका आपको OLX ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. जो के 2016 मॉडल है. इसकी कीमत तय हुआ है 24 हज़ार.
Tata Nano Electric की दस्तक सबके उड़ा रही होश, इतनी रेंज के साथ तूफानी फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे