
TVS Bike : आजकल युवा स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक के लिए काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं. हर एक युवा यही चाहता है कि उसके पास गुड लुक वाली डैशिंग बाइक हो. अगर आप भी सोच रहे है नई स्पोर्ट और गुड लुक वाली बाइक लेने की, तो आपको बता दें अब मार्केट में टीवीएस ने लॉन्च की है ऐसी धांसू बाइक जो सबके दिलों की धड़कनों को तेज करने का काम करने वाली है.
बता दें, इस बाइक का नाम है TVS Raider 125 बाइक, इसका लुक इतना अट्रैक्टिव है कि जब यह बाइक सड़कों पर फर्राटे भरेगी तो लोग इस बाइक को मुड़ मुड़कर देखने लगेंगे. बता दे इस बाइक के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम स्मार्ट और डिजिटल होंगे. साथ ही इसके अलावा इसका इंजन एकदम सॉलिड होने वाला है. पूरी जानकारी आइए जानें इस TVS Raider 125 बाइक की.
TVS Raider 125 Smartxonnect Launched की कीमत
अगर इस नई TVS Raider 125 बाइक की कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें ऑटो मार्केट के टू व्हीलर सेक्शन में इस बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पढ़ने वाली है करीब 99,990 रुपये तक की.
TVS Raider 125 Smartxonnect के स्मार्ट फीचर्स
TVS Raider 125 Smartxonnect के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सभी फीचर्स स्मार्ट और डिजिटल कनेक्ट वाले मिलेंगे. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट , नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन,लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट आदि जैसे फीचर्स मिलने तय है.
TVS Raider 125 Smartxonnect का पॉवरफुल इंजन
TVS Raider 125 Smartxonnect के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको दिया जा रहा है एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन, जो सिंगल सिलेंडर वाले 124.8 सीसी के इंजन की क्षमता पर आयेगा, साथ ही 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
TVS Raider 125 Smartxonnect का माइलेज
TVS Raider 125 Smartxonnect में आपको दो राइड मोड मौजूद मिलेंगे. दोनों मोड का माइलेज एकदम अलग होने वाला है. आपको पहला मिलेगा इसमें ईको मोड, तो दूसरा मिलेगा पावर मोड. इस बाइक का माइलेज आपको लगभग 67 किलोमीटर प्रति लीटर तक का प्रदान होने वाला है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें