Home ऑटो TVS के इस नए स्कूटर ने बढ़ाई Honda Activa की टेंशन, फीचर्स...

TVS के इस नए स्कूटर ने बढ़ाई Honda Activa की टेंशन, फीचर्स हैं दमदार और कीमत बेहद कम

TVS New Jupiter 110 में 5.9kW की पावर और 9.8 तक टॉर्क जनरेट होता है। इसमें सिंगल हैंडलबार और रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।

TVS New Jupiter 110

TVS New Jupiter 110: टीवीएस ने अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है, इसमें न्यू जनरेशन फीचर्स और यंगस्टर्स के लिए स्मार्ट कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाजार में ये स्कूटर Honda Activa 110 और Hero Pleasure Plus Xtec से कम्पीट करेगा। दरअसल, TVS ने अपने Jupiter 110 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, ये नया स्कूटर कंपनी 76234 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इस स्कूटर में 33 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलती है, जिसमें ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं।

TVS New Jupiter 110 में कंपनी 113cc का हाई पावर इंजन

TVS New Jupiter 110 में कंपनी 113cc का हाई पावर इंजन ऑफर कर रही है। इसे फ्रंट से नया लुक दिया गया है। इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो लंबी दूरी पर हाई परफॉमेंस देता है। इसमें सिंगल पीस सीट है। ये स्कूटर4 स्ट्रोक इंजन के साथ आता है। टीवीएस अपने इस स्कूटर में सड़क पर 82 kmph की टॉप स्पीड निकलने का दावा करता है।

स्कूटर में 55 kmpl की माइलेज

TVS New Jupiter 110 में 5.9kW की पावर और 9.8 तक टॉर्क जनरेट होता है। इसमें सिंगल हैंडलबार और रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। ये स्कूटर हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आता है। इसमें नई हेडलाइट दी गई है। बाजार में इसे कम्पीट करने वाले Honda Activa 110 की बात करें तो ये 110cc का इंजन के साथ आता है। इसमें 5.77 KW की पावर है और 8.90Nm टॉर्क मिलता है। यह स्कूटर 55 kmpl की माइलेज देता हैद्ध। स्कूटर में 12 इंच के व्हील दिए गए हैं। इसका बेस मॉडल 76234 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक

Hero Pleasure Plus Xtec की बात करें तो ये स्कूटर शुरुआती कीमत 79738 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी लाइट आती है। इस स्कूटर में 110cc का इंजन मिलता है जो 8 bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन है। यह स्कूटर डिजिटल मीटर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

Exit mobile version