TVS Radeon के लुक ने सबको किया आकर्षित, फीचर्स दनादन और कीमत कम

TVS Radeon : टीवीएस मोटर द्वारा पेश की गई है एक नई दमदार इंजन के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, जिसका नाम है TVS Radeon बाइक.

TVS Radeon : अगर आप एक अच्छी बाइक लेने की सोच है, तो अब इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में आ गई है टीवीएस की एक तूफानी बाइक, जिसका माइलेज काफी जबरदस्त है. इस बाइक की एंट्री से हीरो की बाइक और होंडा की बाइक के भी पसीने निकल चुके है. जी हां दोस्तों इस बार अच्छे माइलेज के साथ टीवीएस की इस बाइक ने दस्तक दी है और अच्छे फीचर्स के साथ टीवीएस की इस नई बाइक को पेश किया गया है. इस बाइक का नाम TVS Radeon Bike है. जिसका लुक काफी आकर्षित और क्रेजी है.

बता दें, इस टीवीएस की नई बाइक में आपको काफी माइंड ब्लाइंड कॉलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है. इसके अलावा इसका इंजन हीरो और होंडा की बाइक के इंजन को जबरदस्त टक्कर देगा. इसके अलावा इसके फीचर्स अगर आप पूरी डिटेल्स से जानना चाहते है तो आइए जान लीजिए पूरी डिटेल इस बाइक की जानकारी नीचे इस आर्टिकल में. साथ ही इसकी कीमत और इसका इंजन भी बता देते है.

TVS Radeon All Features

टीवीएस रेडियन TVS Radeon बाइक में आपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलसीडी क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर,कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, माइलेज कंट्रोल, डिजिटल क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, इनबिल्ट सर्विस इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, स्क्रीन आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें मिलने वाले है. सेफ्टी के लिए इसमें आपको इमरजेंसी ब्रेक भी मौजूद मिल रहें है.

TVS Radeon Solid Engine

बता दें , टीवीएस की इस नई धांसू बाइक में आपको दमदार और सॉलिड इंजन दिया गया है. इसमें आपको 110 सीसी इंजन इंजन दिया जा रहा है.

TVS Radeon Price

कीमत की जानकारी आपको बता देते है. इंडियन ऑटो सेक्टर में इस बाइक की कीमत आपको ₹60,000 रुपए से शुरू होकर 72,000 तक की रहने वाली है. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस कीमत है. इसके अलावा अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेंगे तो इस बाइक को लेने के लिए आसान फाइनेंस प्लान भी टीवीएस द्वारा ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Royal Enfield के पसीने निकालने आई Triumph Scrambler 400X, तूफानी लुक के साथ कीमत कम

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles