डैशिंग लुक में TVS Raider 125 लॉन्च, जानें कीमत और आधुनिक फीचर्स

TVS Raider 125: टीवीएस मोटर ने काटा गदर, लॉन्च की भौकाल मचाने वाले लुक में बिंदास फीचर्स वाली टीवीएस राइडर 125 स्पोर्ट्स बाइक.

TVS Raider 125: अगर आप भी ऐसी बाइक लेने वाले है जो दिखने में तूफानी होने के साथ साथ उसके फीचर्स भी एकदम तूफानी हो. तो अब आप खरीद सकते है टीवीएस द्वारा लॉन्च की गई न्यू स्पोर्ट बाइक. इस बाइक का नाम है टीवीएस रेडर 125.

इसका फर्राटेदार इंजन देख सभी युवाओं का दिल धड़कने वाला है. वहीं इसमें अपको सभी डिजिटल और फुल्ली एडवांस फीचर्स दिए जाते है. इसके अलावा इसका लुक सभी अन्य स्पोर्ट्स बाइक को मात देता हुआ दिख रहा है. आइए जानते है इस बाइक को पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

टीवीएस रेडर 125 Features & Specification

सबसे पहले आपको टीवीएस राइडर 125 बाइक के मॉडल में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से देते है. इसमें अपको स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, ब्लेटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, नोटिफिकेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वेदर अपडेट, डिजिटल मीटर,लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

TVS Raider 125 Powerful Engine

टीवीएस रेडर 125 बाइक के अंदर आपको तगड़ा वाला इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित वाला थ्री वाल्व वाला इंजन होगा. जो की एक सिंगल सिलेंडर वाले 124.8cc के इंजन की क्षमता के साथ पावर देगा. यह इंजन आपको 7,500RPM पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 6,000RPM पर 11.2NM का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा.

TVS Raider 125 Maylage Details

टीवीएस रेडर 125 बाइक के अंदर आपको मिलेगा शानदार माइलेज. लगभग इसका माइलेज रहेगा 67 किलोमीटर प्रति लीटर तक का. इसके अलावा इसके अंदर आपको राइडिंग मोड़ भी दिए जा रहे है. जो की पहला ईको मोड होगा, दूसरा पावर मोड होगा.

TVS Raider 125 Price

बात आती है इस टीवीएस द्वारा लॉन्च की गई बाइक की कीमत की तो आपको बता दें इस टीवीएस रेडर 125 बाइक को आप इंडियन ऑटो बाजार के अंदर एक्सशोरूम कीमत पर 99,990 रुपये में घर ला सकते है. ऑन रोड होने पर इसकी कीमत बढ़कर एक लाख से ऊपर चली जाती है.

Renault KWID बहुत ही कम कीमत के स्मार्ट फीचर्स के साथ लाएं घर, जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles