TVS Raider : भारतीय ऑटो सेक्टर की अगर टू व्हीलर सेक्शन की बात करें तो एक से शानदार एक बाइक्स आपको मिल जायेगी. वहीं इसी में अगर टीवीएस की बाइक की बात की जाए तो टीवीएस द्वारा ऐसी ऐसी गुड लुक वाली बाइक मौजूद है जो युवाओं को अट्रैक्ट कर रहा है.
इसी बीच टीवीएस द्वारा लॉन्च हुई है एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक जिसका लुक सभी युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है. बता दें इस बार टीवीएस ने लॉन्च की है अपनी एक नई स्पोर्ट्स लुक वाली TVS Raider 125 SmartXonnect Bike
टीवीएस की यह टीवीएस राइडर 125 लुक और डिज़ाइन में एकदम स्पोर्ट्स वाला दिया है, जिसको देख अच्छी अच्छी और महंगी महंगी स्पोर्ट्स बाइक फेल है. वहीं इसमें मौजूद फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम डिजिटल और धांसू दिए जा रहे है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू है. तो आइए जान लीजिए पूरी डिटेल इस बाइक की.
TVS Raider 125 SmartXonnect All Update Features
टीवीएस की टीवीएस राइडर 125 बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको सभी फीचर्स एकदम डिजिटल मिलने वाले है. बता दे इसमें आपको डिजिटल डिस्पले 5 इंच की टीएफटी वाली मिलेगी, इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
TVS Raider 125 SmartXonnect Engine
इंजन के मामले में यह बाइक एकदम धांसू और तगड़ा इंजन देने वाली है. टीवीएस की इस बाइक में आपको 124.8cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3V इंजन मौजूद मिलेगा. ये इंजन आपको जेनरेट करेगा 7,500rpm पर 11.4bhp तक की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm तक का टॉर्क पैदा करेगा
TVS Raider 125 SmartXonnect Modes
वहीं आपको बता दें इस टीवीएस की बाइक में आपको दो अलग अलग राइडिंग मोड्स मिल रहे है.
इसका पहला मोड है पावर मोड और दूसरा मोड है ईको मोड. माइलेज के मामले में यह बाइक आपको देने वाली है लगभग 67kmpl तक का माइलेज.
तूफानी लुक और फर्राटेदार इंजन के साथ Suzuki Gixxer 250 बाइक की एंट्री, जानें फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे