TVS Raider का लुक और धुंआधार इंजन सड़कों पे मचा रहा गदर, जानिए कीमत

TVS Raider: टीवीएस की टीवीएस साइडर बाइक ने अन्य 125cc बाइक को पछाड़ा, जानिए सभी कंप्यूटर बेस डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

TVS Raider: दोस्तों इन दोनों डिजिटल बाइक का क्रेज काफी तेजी से चल रहा है. हर एक बाइक निर्माता कंपनी अपनी डिजिटल फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च कर रही है. इसी बीच अगर टीवीएस की स्पोर्ट बाइक की बात करें तो, TVS Raider स्पोर्ट्स बाइक काफी तगड़ी सेल कर रही है.

टीवीएस राइडर में आपको 110 सीसी इंजन से लेकर 125 सीसी इंजन तक की बाइक मौजूद मिलेगी. इन टीवीएस की स्पोर्ट्स बाइक का इंजन परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है. वहीं इसके लुक और डिजाइन की बात की जाए तो यह लुक और डिज़ाइन के मामले में एकदम बेहतरीन और युवाओं के दिलों पर राज करने वाली बाइक है. तो अगर आप इसको लेने वाले है, तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

TVS Raider की कीमत जानें

सबसे पहले आपको टीवीएस राइडर बाइक की कीमत की जानकारी दे देते हैं. इसकी कीमत आपको शुरू मिलेगी 95219 रुपए से, यह कीमत आपको शोरूम कीमत प्राइस बताई गई है. इसके अलावा टैक्स के बाद ऑन रोड कीमत इसकी बढ़ जाती है. खास बात यह है की इसमें अपको एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 कलर ऑप्शंस मिलते है. वहीं आपको इसपर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी जाती है, जिसके जरिए आप केवल 9000 की डाउन पेमेंट कर इसको घर ले जा सकते हैं.

TVS Raider के सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

टीवीएस राइडर डिजिटल स्पोर्ट बाइक में आपको सभी फीचर डिजिटल और स्मार्ट मिलते हैं. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, ट्रिप मीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टेकोमीटर, गियर पोजीशंस, ऑडोमीटर, इंजन गेज और
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इमरजेंसी ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

TVS Raider इंजन की डिटेल्स

आपको बता दें इस टीवीएस बाइक यानी टीवीएस राइडर में आपको 125 सीसी का धाकड़ इंजन दिया जाता है, जो अपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ साथ बेहतरीन टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है. साथ ही यह बाइक अन्य 125 सीसी बाइक को काफी टक्कर देती है.

बहुत ही सस्ती EMI पर खरीदें YAMAHA Aerox 155 motoGP Edition जानिए फाइनेंस की जानकारी

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles