TVS Ronin: टीवीएस अपनी बाइक्स में कम कीमत और हाई क्लास फीचर्स देता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है TVS Ronins. इस बाइक पर कंपनी ने अब 15000 रुपये कम कर दिए हैं। इस धाकड़ बाइक में एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन आत है, जो जल्दी से गर्म नहीं होता और इसे लॉन्ग रूट पर लेकर जा सकते हैं। बाइक में दमदार 225.9cc का इंजन दिया गया है। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो हाई माइलेज देता है।
TVS Ronin की कीमत कितनी
TVS Ronin में मॉडर्न रेट्रो लुक मिलता है, जो यंगस्टर्स सोलो ट्रिप पर ले जाना काफी पसंद करते हैं। बाइक का बेस मॉडल 1.35 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक का धाकड़ इंजन 20.4hp और 3,750rpm पर 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
TVS Ronin 14 लीटर का फ्यूल टैंक
इस बाइक में डिस्क ब्रेक और धाकड़ इंजन मिलत है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है दिया गया है। बाइक में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। ये बाइक 160 किलोग्राम वजन की है। बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, सिंगल पीस आरामदायक सीट दी गई है।
TVS Ronin का इनसे है मुकाबला
बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और हैवी सस्पेंशन पावर आती हैं। ये बाइक एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर के साथ मिलती है। TVS Ronin अपने सेगमेंट में Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350RS को टक्कर देती है।
TVS Ronin की माइलेज
बाइक में वॉयस और राइड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 42.95 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें साइड स्टैंड अलर्ट और लो पेट्रोल अलर्ट का मिलता है। बाइक में दो मोड मिलते हैं। यह रेट्रो लुक बाइक है, जिसमें डुअल टोन वेरिएंट का ऑप्शन भी मिलता है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार