Two-Wheeler Sales in May 2024: होंडा, हीरो, टीवीएस या बजाज! किसके सिर सजा Best Seller का ताज, मई 2024 में जानें कौन किससे आगे?

Two-Wheeler Sales in May 2024: भारतीय ऑटो बाजार में दोपहिया वाहनों का जादू लोगों के सर पर चढ़कर बोलता है। मई 2024 में बजाज, हीरो, होंडा, टीवीएस समेत रॉयल एनफील्ड के मॉडल्स की बिक्री का खूब जलवा दिखा।

Two-Wheeler Sales in May 2024: भारतीय ऑटो बाजार देशी और विदेशी कंपनियों की टू-व्हीलर गाड़ियों से गुलजार है। हर महीने हजारों-लाखों की गिनती में इन गाड़ियों की बिक्री होती है। भारतीय ग्राहकों में कुछ कंपनियों के मॉडल्स काफी मशहूर है, इनके मॉडल्स का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है, तो चलिए जानते हैं कि बीते महीने मई में बजाज, हीरो, होंडा समेत टीवीएस और रॉयल एनफील्ड नें कितनी दो पहिया वाहनों की सेल का आंकड़ा प्राप्त किया है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MoroCorp)

पिछले महीने मई में टू-व्हीलर की सेल में हीरो मोटोकॉर्प ने फिर से एक बार बाजी मारी है और पहले पायदान पर खड़ी है। हीरो ने फिर से नंबर वन बनकर मई 2024 की सेल करके ये दिखा दिया है कि उसके जैसा कोई नहीं है। मई 2024 में सेल के आंकड़े की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने 4,98,123 यूनिट्स सेल की है, तो वहीं अप्रैल के मुकाबले में कंपनी की बिक्री में 2.95 फीसदी का घाटा भी दर्ज हुआ है। साथ ही पिछले साल मई 2023 की बात करें तो हीरो की सेल में इजाफा हुआ है। पिछले साल मई में कंपनी ने 4,89,336 यूनिट्स की सेल का आंकड़ा प्राप्त किया था।

होंडा (Honda)

होंडा की बात करें तो मई 2024 में 4,50,589 यूनिट्स की सेल की है, हालांकि ये सेल अप्रैल 2024 के मुकाबले में 6.33 फीसदी कम है। इसके अलावा होंडा ने अप्रैल 2024 में 4,81,046 यूनिट्स की सेल की थी तो पिछले साल मई 2023 के मुकाबले टू-व्हीलर की बिक्री में 44.81 फीसदी का इजाफा हुआ है।

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

टीवीएस मोटर कंपनी ने मई 2024 में कंपनी की सेल 19.28 फीसदी का इजाफा हुआ है। मई महीने में कंपनी ने 3,59,590 यूनिट्स की सेल की है। पिछले साल के मई महीने के मुकाबले कंपनी ने इस साल 42.30 फीसदी का इजाफा किया है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

बजाज ऑटो की सेल में पिछले साल के मई के मुकाबले में मई 2024 में 3.32 फीसदी की कमी आई है। बता दें कि बजाज ने मई 2023 में जहां 1,94,811 यूनिट्स की सेल की थी, वहीं कंपनी ने मई 2024 में 1,88,340 यूनिट्स की सेल की है। इसका मतलब है कि परफॉर्मेंस अप्रैल से ज्यादा मई में बेहतर था।

सुजुकी (Suzuki)

सुजुकी के टू-व्हीलर्स भी इन दिनों बढ़िया काम कर रहे हैं। अप्रैल 2024 में जहां कंपनी ने 88,067 यूनिट्स की सेल की थी और वहीं मई 2024 में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 26.62 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)

रॉयल एलफील्ड मई महीने में टू-व्हीलर की सेल में छठें नंबर पर खड़ी है। कंपनी ने मई 2024 में 63,531 यूनिट्स की सेल का आंकड़ा दर्ज किया है, जो कि मई 2023 की सेल की तुलना में 10.26 फीसदी कम रहा है।

ये भी पढ़े- http://Electric Vehicle Driving Tips: भयंकर गर्मी में इलेक्ट्रिक कार चलाते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles