Ultraviolette F77 Space Edition : बेंगलुरु में इस इलेक्ट्रिक स्टार्ट अप कंपनी अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक F77 के स्पेस एडिशन को लॉन्च किया । कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की एक्स शोरूम कीमत 5.06 लाख रूपए रखी है । कंपनी ने इस बाइक की टॉप स्पीड का 152 km/h तक का दावा किया है ।
इस अल्ट्रावायलेट बाइक F77 के लिमिटेड एडिशन को को सेल करा जाएंगा । इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक के 10 यूनिट्स हो सेल किए जाएंगे। इस बाइक की बुकिंग 22 अगस्त से शाम को 6 बजे शुरू की जाएंगी , कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पे। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक का अपने सेगमेंट में किसी से भी कंपेरिजन नहीं है। लेकिन ICE स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट ये बाइक केटीएम आरसी 390 , टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और बीएमडब्ल्यू की G 310 R बाइक को मुकाबला देगी ।
अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन की रेंज
इस स्पोर्ट्स बाइक 377 स्पेस एडिशन में 10.3 kwh की बैटरी मिलती है । जो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 40.5 hp की पॉवर मिलती है और 100 NM टॉर्क जनरेट करती है । कंपनी का मानना है की यह बाइक 2.9 सेकंड में 60 km/h की स्पीड पकड़ लेती है , और इस बाइक में 152 km की टॉप स्पीड मिलती है । ये बाइक फुल चार्ज करने के बाद में 307 km की रेंज निकलती है ।
यह भी पढ़ें : Auto News : अब इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का झंझट हुआ खत्म , इस बैटरी से इतनी रेंज मिलेगी
अल्ट्रावायलेट F77 की स्पेसिफिकेशन और फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक में 1340 mm का व्हीलबेस मिलता है , सीट की हाइट 800 mm , कर्ब वेट
207 kg और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm की मिलती है।
इस में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया है । इस बाइक में टायर साइज की बात की जाए तो उसमे 17 इंच में 110/70 R17 में फ्रंट टायर और 23 इंच का 150/60 R23 का टायर मिलता है । इस बाइक में कंपनी ने स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के साथ में 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है । जो की टर्न बाय टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन का अलर्ट जैसे फीचर से लैस है ।
(ये आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें