Home ऑटो Upcoming 7 Seater Cars: अगले साल रापचिक लुक में लॉन्च होने जा...

Upcoming 7 Seater Cars: अगले साल रापचिक लुक में लॉन्च होने जा रही यह सभी शानदार एसयूवी

Upcoming 7 Seater Cars: यह सभी शानदार और आकर्षित लुक वाली 7 सीटर कार साल 2024 में मचा देंगी गदर, जानिए लिस्ट.

Upcoming 7 Seater Cars: भारतीय ऑटो बाजार के अंदर इन दोनों 7 सीटर कारों को ग्राहक काफी लेना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर साल 2023 की बात करें तो कई सारी 7 सीटर गाडियां लॉन्च हुई जो अच्छी सेल्स करते हुए देखी गई. लेकिन अब नया साल आने में कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में नए साल में कई ऐसी गाड़ियां आने वाली है जो पूरे ऑटो सेक्टर में धूम मचा देंगी.

तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कुछ Upcoming 7 Seater Cars जो साल 2024में आने की पूरी तैयारी कर चुकी है. यह सभी आने वाली एसयूवी गाड़ियां शानदार लुक और आकर्षित डिजाइन के साथ लॉन्च होंगी. इसके अलावा सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी इन आने वाली गाड़ियों के अंदर न्यू और लेटेस्ट मिलने वाले है. आइए जानते है कौनसी गाड़ियां आने वाली है इस नए साल में.

Mahindra XUV700 Facelift SUV

चर्चा है की नए साल यानि 2024 में महिंदर की Mahindra XUV700 जो सबसे लोकप्रिय एसयूवी है, उसको नए अवतार में Mahindra XUV700 Facelift SUV के रूप में पेश किया जाएगा.इसका लुक सबसे हटके और आकर्षित कर देने वाला दिया जायेगा. इसके अलावा इसके इंटीरियर के अंदर सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे.

Mahindra XUV700 Electric SUV

बता दें नए साल में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी लॉन्च होने की पूरी तैयारी है. खबर है की महिंद्र भी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ 2024 में दस्तक देगी. जिसका नाम Mahindra XUV700 Electric एसयूवी होगा. इस गाड़ी में आपको आकर्षित फीचर्स और धांसू बैटरी मिलेगी जो ज्यादा रेंज देगी. फिलहाल यह कब तक लॉन्च होगी यह अभी तय नहीं किया गया है. इसकी टेस्टिंग जारी है. कीमत के मामले में अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Hyundai Alcazar Facelift

अगली अपकमिंग एसयूवी गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है Hyundai Alcazar Facelift 2024 एसयूवी. इस गाड़ी को नए साल के पहले ही महीने के अंदर लॉन्च करने की तैयारी हो रही है.

Yamaha R15 भौकाल प्राइस के साथ उपलब्ध, जानकर चौंक जाएंगे आप, जानिए ऑफर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version