Upcoming Bikes: यह फाड़ू बाइक्स जल्द लॉन्च होकर मचा देंगी तबाही, धुंआधार इंजन के साथ सॉलिड लुक

Upcoming Bikes: यह सभी अपकमिंग बाईक्स नए साल में लॉन्च होकर मचाने वाली है इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में तबाही.

Upcoming Bikes: आजकल युवाओं में धुआंधार इंजन के साथ अट्रैक्टिव लुक वाली बाइक लेना का क्रेज बहुत देखा जा रहा है. ऐसे में स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक लाने की पूरी तैयारी में है. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कौनसी बाइक आने वाले समय में इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर दस्तक देने वाली है. यह सभी वो बाइक है जिनका इंजन एकदम सॉलिड और दमदार होगा.

साथ ही इन सभी Upcoming Bikes में आपको सभी फीचर्स एकदम न्यू और डिजिटल स्मार्ट मिलने वाले है. तो आईए जानते है नए साल यानि 2024 में कौनसी कौनसी बाइक दस्तक देकर पूरे ऑटो बाजार के अंदर धूम मचाने वाली है.

Bajaj CT 150 Upcoming Bike

इस Upcoming Bikes वाली लिस्ट में पहला नंबर है बजाज मोटर्स की बाइक का. बजाज की बजाज पल्सर सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है जिसको लोग काफी पसंद करते है. अब इसी पॉपुलैरिटी को देख और अपनी सेल्स में बढ़त की देख बजाज लॉन्च करने की पूरी तैयारी ने है अपनी नई बजाज सिटी 150 सीसी बाइक.

इसका लुक एकदम स्पोर्ट्स बाइक जैसा दिया जायेगा.वहीं इसके फीचर्स भी आपको इसमें एकदम न्यू और लेटेस्ट मिलने वाले है. माइलेज की जानकारी दे तो संभावना है इसमें 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है. कीमत के मामले में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1 लाख से शुरू हो सकती है.

Hero HF Deluxe 2024

अगली अपकमिंग बाइक वाली लिस्ट में नाम है देश की सबसे अधिक बिकने बड़ी बाइक का. यह बाइक कोई और नहीं बल्कि Hero HF Deluxe है. अब इसी बाइक को 2024 ने न्यू अपडेट फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च करने की पूरी तैयारी जारी है.

KTM 1390 Duke

अगली आने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है केटीएम 1390 ड्यूक. जिसका लुक युवाओं को काफी पसंद आने वाला है. यह केटीएम की सबसे तगड़ी और पावरफुल इंजन वाली बाइक होने वाली है. टॉप स्पीड के मामले में भी यह बाइक सबको पीछे कर देगी. हालांकि इस बाइक को दिसंबर में लॉन्च करने की संभावना है.

अब स्मार्टफोन की कीमत में खरीदें बाइक्स, बेहतरीन और शानदार ऑफर अवेलेबल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles