LUsed Honda City : होंडा की गाड़ियां हो या बाइक्स हर चीज में होंडा आगे है. फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर बात करें तो होंडा की Honda City कार की तो यह मॉडल सबके दिलों पर राज कर रहा है.
ये मॉडल एक ऐसा मॉडल है जो दिखने में सुंदर और आकर्षित कर देने वाला है. इसके अलावा अगर फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सब कुछ इसमें आधुनिक दिया है. साथ ही साथ इसमें आपको पूरी सुरक्षा भी मिल रही है. अगर आप इसको लेना चाहते है तो आप इसको केवल 1.5 लाख में ले सकते है. चलिए जानते है कैसे?
Honda City Engine Details
सबसे पहले आपको होंडा के होंडा सिटी मॉडल के इंजन की जानकारी देते है. इसमें आपको तगड़ा धांसू वाला 1498 सीसी 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. वहीं यही इंजन आपको 119.35 Bhp की अधिकतर पावर और 145 Nm की पिक टॉक पैदा करेगा. इसके अलावा इसके माइलेज की अगर जानकारी दें तो आपको आसानी से इसमें आराम से 17.8 किलोमीटर से लेकर 18.4 किलोमीटर तक की ARIA माइलेज प्रदान होगा.
होंगे सभी आधुनिक और न्यू फीचर
सभी इसके अंदर मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें, इसके सभी फीचर्स और फंक्शन एकदम न्यू मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, पावरफुल म्यूजिक सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Honda City की कीमत जानें
कीमत भी जान लिजिए, कीमत इसकी आपको 11.82 लाख रुपए से शुरू मिलेगी, जबकि टॉप वैरियंट की शोरूम कीमत इसके 16.30 लाख रुपए तक है. लेकिन आप इसका सेकंड हैंड वेरिएंट को केवल 1.5 लाख रुपए में ले सकते है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें