VIP Number In Vehicle: गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं वीआईपी नंबर तो बस आसान सा ये तरीका अपनालें

VIP Number In Vehicle: अगर आप भी हैं VIP नंबर के शौकीन ! तो इसे खरीदने का आसान तरीका आज आपको इस खबर में बता देते है, जिसके बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

VIP Number In Vehicle: आप पर भी अगर फोर व्हीलर है और आप भी कोई जानदार नंबर अपनी पसंदीदा गाड़ी पर चाहते हैं तो उसके लिए आप क्या करेंगे। हो सकता है इसके लिए आप काफी कोशिश भी करते हो या फिर करी हो, पर कामयाब ना हो पाएं हो। गाड़ी के लिए कोई वीआईपी नंबर की चाह रखते हो तो अगर आपको भी अपनी गाड़ी में वीआईपी नंबर लेना है तो इन तरीकों से ले सकते हैं आपको अपने मनपसंद नंबर प्लेट लेने के लिए कुछ प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ेगा..

VIP Number In Vehicle: ये है तरीका

हो सकता है इसके लिए आप काफी कोशिश भी करते हो या फिर करी हो, पर कामयाब ना हो पाएं हो। गाड़ी के लिए कोई वीआईपी नंबर की चाह रखते हो तो अगर आपको भी अपनी गाड़ी में वीआईपी नंबर लेना है तो इन तरीकों से ले सकते हैं आपको अपने मनपसंद नंबर प्लेट लेने के लिए कुछ प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ेगा..

गूगल क्रोम को ओपन करने के बाद परिवहन वीआईपी नंबर लिख कर सर्च कर लीजिए। आपके सामने वीआईपी नंबर की एक वेबसाइट आ जाएगी जिसे आपको ओपेन करना होगा साइट को ओपन करने के बाद यूजर अदर सर्विसेज के ऑप्शन पर जाएं और इस पर क्लिक करेंगे तो आपको कई ऑप्शन शो होंगे, पर आपको एक बात का बेहद ही खास ध्यान रखना होगा।

इसमें Check Availability Fancy Choice numbers वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लें जिसमें स्टेट सेलेक्ट करें, आरटीओ सिलेक्ट करें, आरटीओ सिलेक्ट करने के बाद आपको सामने वीआईपी नंबरों की पूरी लिस्ट आ जाएगी पहली लाइन में वीआईपी नंबर के सामने वीआईपी नंबर्स का अमाउंट लिखा होगा, आप यहां से अपना मन पसंदीदा नंबर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Tata की इस कार की हो रही बंपर बिक्री, खर्च भी है ‘कम’, जानें फीचर्स ऑटो

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles