Home ऑटो शानदार मौका! Vitara Brezza केवल 3.34 लख में बनाएं अपनी, जानें ऑफर...

शानदार मौका! Vitara Brezza केवल 3.34 लख में बनाएं अपनी, जानें ऑफर डिटेल्स

Vitara Brezza: केवल इतने रुपए में खरीदें Vitara Brezza एसयूवी, खास लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार तगड़ा इंजन.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":125,"effects":16,"curves":49,"addons":152},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"279782553035211","type":"ugc"},{"id":"312246899002211","type":"ugc"},{"id":"416120330026211","type":"ugc"},{"id":"248763342029212","type":"ugc"},{"id":"357965719029211","type":"ugc"}]}}

Vitara Brezza: अगर आप भी अपनी खुद की कोई फोर व्हीलर कार खरीदने वाले हैं, तो आप आए है एकदम सही खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है सबसे ज्यादा पसंद आने वाली कार निर्माता कंपनी यानी मारुति सुजुकी के एक मॉडल के बारे में. जिसको आप बहुत ही बजट के अंदर खरीद सकते है.

इस खबर में जिस गाड़ी की हम जानकारी दे रहे है उसका नाम है Vitara Brezza एसयूवी . एक एक ऐसी गाड़ी है जो अपको बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ साथ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में मिलेगी. इसका लुक सबको अपना दीवाना कर देने वाला डिजाइन किया गया है. खास बात यह है की अगर आप अपने बजट को लेकर चिंतित है तो यह फोर व्हीलर आप आराम से सिर्फ और सिर्फ 3.34 लख रुपए में ही खरीद सकते हैं. ज्यादा जानकारी आइए नीचे इस आर्टिकल में देते है.

इंजन की डिटेल्स

इंजन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें, Vitara Brezza के अंदर आपको माइलेज मिलेगा कम से कम 24.3 Kmpl तक का, वहीं इंजन के मामले में इसमें आपको 1248 सीसी का काफी पावरफुल और धांसू इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन एक ऐसा इंजन है जो चार सिलेंडर वाला इंजन है. यह इंजन 88.5 की पावर और 200एमके तक जा अधिकतर टॉर्क पैदा करेगा. यह गाड़ी एक पांच सीट सीटर एसयूवी है. जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ अपको मिलेगी.

Maruti Vitara Brezza के आधुनिक और डिजिटल फीचर्स

अगर डिजिटल फीचर्स की जानकारी दें तो अपको बता दें, इसमें आपको अंदर इंटीरियर फीचर सभी न्यू दिए है. अपको इसमें डिजिटल स्पीड मीटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दो एयरबैग,सीट बेल्ट अलर्ट, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, पावर डोर लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, डे नाइट रियर व्यू मिरर, फॉग लाइट, सीट बेल्ट आदि जैसे फीचर्स मिल रहे है.

Maruti Vitara Brezza की कीमत जानें

कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें, यह गाड़ी सिर्फ अपको 3.34 लाख रुपए तक की आराम से मिल जायेगी, जो की इसका सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में मिल रहा है. वहीं अगर आप नई गाड़ी लेंगे तो आपको इसकी न्यू गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपए से शुरू मिलगी.वहीं अगर आप सेकंड हैंड मॉडल वाली कार लेने की सोच रहे है तो यह अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड गाड़ी आपको कारदेखो वेबसाइट पर लिस्ट मिलेगी जिसकी कीमत लिस्ट हुई है सिर्फ 3.34 लाख रुपए. अभी तक यह गाड़ी केवल 39528 किलोमीटर चली हुई है.

Maruti New-gen Swift के लुक ने मचाई खलबली, जानदार फीचर्स के साथ कड़क इंजन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

 

 

Exit mobile version