Home ऑटो इंडिया में पहला इटालियन स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देगा 130 किलोमीटर...

इंडिया में पहला इटालियन स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देगा 130 किलोमीटर की रेंज

VLF tennis 1500W में हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम पर डिजाइन ईवी वीएलएफ टेनिस को हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।

VLF tennis 1500W launch in india check: इंडियन बाजार में पहली इटालियन स्कूटर वीएलएफ टेनिस 1500W लॉन्च हुआ है। ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो एक बार फुल फुल चार्ज होने पर करीब 130 किलोमीटर तक की रेंज देगा। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखी है।

टूटी सड़कों के लिए हाई क्लास सस्पेंशन पावर 

VLF tennis 1500W में कंपनी ने आरामदायक राइड के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एल्युमीनियम स्विंगआर्म के साथ एक कैंटिलीवर मोनो-शॉक दिया गया है, जिससे टूटी सड़कों पर चलाने वाले को ज्यादा झटके नहीं लगते हैं।

VLF tennis 1500W में  की 999 रुपये में बुकिंग

इस नए ई-स्कूटर को KAW वेलोस मोटर्स की कोल्हापुर स्थित फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा। इंडिया में बनाए जाने के चलते इसकी कॉस्ट कम रखी जा सकी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

VLF tennis 1500W की 25 नवंबर से डिलीवरी

कंपनी के अनुसार ग्राहको को इसकी डिलीवरी 25 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। धीरे-धीरे दक्षिणी और पूरे नॉर्थ में कंपनी अपनी डिलीवरी देगी। इस स्कूटर में कंपनी ने यूथ के लिए अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दी है। कंपनी इसमें अलॉय व्हील और तेज रफ्तार दे रही है।

VLF tennis 1500W में  65kmph की टॉप स्पीड 

VLF tennis 1500W में हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम पर डिजाइन ईवी वीएलएफ टेनिस को हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। ये स्कूटर 65kmph की टॉप स्पीड देगा। यह एक स्टाइलिश ई-स्कूटर है, जिसमें 2-टोन बॉडीवर्क, एक फ्लैट सीट और 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें एक अंडर-सीट स्टोरेज क्यूबी है, जिसमें हाफ-फेस हेलमेट रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version