Home ऑटो एक बार चार्ज होने पर 1200km चलेगी ये EV Car, महज 3.50...

एक बार चार्ज होने पर 1200km चलेगी ये EV Car, महज 3.50 लाख है कीमत

Xiaoma Electric Car में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार की लंबाई 3000mm, चौड़ाई 1510mm और ऊंचाई 1630mm है।

Xiaoma Electric Car: बाजार में सस्ती गाड़ियों की हाई डिमांड है, अब इसे पूरा करने एक नई कार आ रही है। इस कार का नाम है Xiaoma Electric Car. ये सस्ती कार महज 3.50 लाख रुपये कीमत पर मिलेगी। इतना ही नहीं यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 1200km तक चलेगी। बता दें बेस्ट्यून शाओमा को पिछले साल अप्रैल में शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था, अब इसे लॉन्च करने की तैयारी है।

Xiaoma Electric की बैटरी पावर

कार का टॉप मॉडल 5.78 लाख रुपए में आता है। यह एंट्री लेवल फैमिली कार है, जिससे सिटी में नौकरी पर जाने या घर का रोजमर्रा का काम करने के लिए यूज किया जा सकता है। कार में हाई पावर 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इस कार को हाई स्पीड कार बनाती है।

Xiaoma Electric के फीचर्स

इस कार में 7-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। बेस्ट्यून शाओमा FME प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिससे टूटी सड़कों पर ज्यादा झटके नहीं लगते हैं। कार में रियर शाफ्ट पर आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। कार में 3-डोर मिलते हैं, जो इसे हाई क्लास कार बनाते हैं।

Xiaoma Electric में हाई स्पीड

Xiaoma Electric Car में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार की लंबाई 3000mm, चौड़ाई 1510mm और ऊंचाई 1630mm है। दिखने में ये कार बेहद क्यूट लगती है। इस कार का व्हीलबेस 1953mm का है, जिससे यह तेज स्पीड में स्मूथ राइड देती है, इसके पलटने का खतरा नहीं रहत है। कारके डैशबोर्ड पर डुअल-टोन थीम दी गई है। यह कार एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ है, जिससे इसे हाई स्पीड मिलती है। जल्द ही यह कार भारत में लॉन्च होगी।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

Exit mobile version