Yamaha R15 M : यामाहा की हर एक बाइक का मॉडल एकदम फर्राटेदार और दिल जीतने वाला होता है. हर एक मॉडल ग्राहकों को अट्रैक्ट कर अपनी ओर खींच लेता है. अगर आप भी कोई न्यू यामाहा की बाइक लेना चाहते है तो अब पेश है यामाहा की न्यू बाइक.
सबसे पहले आपको इस बाइक का नाम बता देते है. इसका नाम हैं Yamaha R15 M मॉडल, जिसको देख सबका दिल बाग बाग हो जायेगा. इसका न केवल लुक और बॉडी का डिजाइन एकदम स्पोर्ट्स है बल्कि इसके अंदर जो भी आपको फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे वो भी एकदम तूफानी और बेहतरीन है. इसके अलावा अगर आप इसके इंजन की बात करें तो इंजन एकदम सॉलिड है इसका. चलिए जानें इसकी पूरी जानकारी डिटेल्स में.
Yamaha R15 M के सभी फीचर्स जानें
सभी इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.
इंजन की जानकारी
इसके अंदर आपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो अच्छी पॉवर जेनरेट करेगा. इसमें आपको 115 सीसी का लिक्विड कूल, 4 स्ट्रोक SOHC, 4 वॉल्व इंजन दिया जा रहा है. यह वाला इंजन 14.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है जो 18.4 पीएस पावर को जेनरेट करेगा. वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी दें तो आपको इसमें डुअल चैनल एबीएस और क्विक शिफ्टर की सुविधा भी आराम से मिल रही है.
कीमत की जानकारी
अगर आप इस बाइक को लेने का पूरा मन बना चुके है तो आपको इसकी कीमत 182800 रुपये से शुरू मिलेगी, यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है, आप इसको फाइनेंस पर भी आराम से ले सकते है. जिसके बाद आपको ईएमआई भरनी है हर महीने की.
Maruti Celerio का यह मॉडल इतने रुपए में खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ यहां से लाएं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें