Yamaha Aerox Scooter 155cc इंजन के साथ पेश, दाम कुल 15 हज़ार

Yamaha Aerox Scooter: केवल 15000 में यामाहा का यामाहा एयरोक्स स्कूटर लाएं घर, जानें ईएमआई प्लान और सभी फीचर्स.

Yamaha Aerox Scooter: अगर आप नया स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो होंडा एक्टिवा के अलावा यामाहा का एक स्कूटर काफी तगड़ी सेल करते हैं लोगों के दिलों पर जादू कर रहा है. यह स्कूटर यामाहा का Yamaha Aerox 155Cc वाला स्कूटर है.

इसका लुक काफ़ी सुंदर और धांसू है. वहीं इसका इंजन भी एकदम तगड़ा और शक्तिशाली दिया है जो अपको अच्छी पावर जेनरेट कर अच्छा माइलेज देता है. वहीं इसके सारे फीचर और फंक्शन डिजिटल मोड वाले दिए है.इसके अलावा इसमें और क्या खास है आइए जानते इस स्कूटर की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में

Yamaha Aerox 155 का तगड़ा इंजन

इंजन की जानकारी सबसे पहले आपको दे देते है. इस Yamaha Aerox मे अपको धांसू 155 सीसी का इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 15 Ps का अधिकतम पावर और 13.9 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने वाला है. वहीं ये स्कूटर आपको 42.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सफल रहने वाला है.

Yamaha Aerox 155 की कीमत जानें

इस स्कूटर की कीमत की डिटेल्स भी दे देते है. इसके टॉप मॉडल की कीमत आपको एक्सशोरूम कीमत पढ़ने वाली है 1,48,300 रुपये तक. वहीं ऑन रोड होने पर यह कीमत 1,71,348 रुपये तक हो जाती है. लेकिन अगर आपके पास इस स्कूटर को खरीदना का पूरा बजट नहीं. तो आप इसको फाइनेंस पर भी ले सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ 15 हजार का डाउन पेमेंट करनी है.

Yamaha Aerox 155 का फाइनेंस प्लॉन

अगर आप इसको फाइनेंस पर ले रहे है तो अपको बैंक से लोन लेना होगा. इसके बाद अपको 15 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना है. इसके बाद आपको लोन पर 9.7% ब्याज दर देना है. वहीं हर महीने की आपको 5,023 रुपये की ईएमआई देनी है. ये लोन आपको तीन साल के लिए दिया जाने वाला है. तो आप ऐसे इसको फाइनेंस पर भी आसानी से अपना बना सकते है.

6000 mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy F13 बजट में खरीदें, जानें कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles