
Yamaha FZ : यामाहा की बाइक्स को भारत के ऑटो बाजार के अंदर काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है यामाहा की Yamaha FZ Bike की पूरी जानकारी.
Yamaha की यामाहा FZ एक ऐसी बाइक है जो बिक्री के मामले में काफी अच्छे पायदान पर है. वहीं इसका लुक और डिज़ाइन एकदम किलर बॉडी शेप के साथ दिया गया है. इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक आधुनिक दिए जा रहे है. इसके अलावा इस बाइक में मिलने वाला इंजन एकदम तगड़ा और शक्तिशाली दिया जा रहा है. आइए इस बाइक की जानकारी जानते है.
Yamaha FZ की तगड़ी सेल्स
बात दें जारी हुए आंकड़ों के अनुसार Yamaha FZ Bike भारत के ऑटो बाजार के अंदर जमकर बिक्री कर रही है. पिछले महीने इसके अलग अलग वेरिएंट की जमकर बिक्री हुई जो की कुछ इस प्रकार रही. यामाहा FZ की बिक्री हुई 18000 यूनिट तक. यामाहा RayZR की बिक्री हुई 13,870 यूनिट तक, यामाहा R15 की बिक्री 12,964 यूनिट तक हुई, यामाहा फैशिनो की बिक्री 11,610 यूनिट रही, यामाहा MT15 की बिक्री रही 8,736 यूनिट तक, यामाहा Aerox की 2,604 यूनिट तक की सेल रही. कुल मिलाकर इसकी टोटल बिक्री 67,784 यूनिट तक रही. यानि बिक्री के मामले में
यामाहा FZ का इंजन
इंजन के मामले में Yamaha FZ Bike में अपको मिलने वाला है तगड़ा 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन जो आपको 7,250 RPM पर 12.2 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क पैदा करने वाला है.
Yamaha FZ के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, रियर डिस्क ब्रेक सिंगल-चैनल, एबीएस ब्रेक सिस्टम आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है. इसके अलावा और भी फीचर्स सेफ्टी वाले दिए गए है.
Upcoming Royal Enfield की बाइक्स की चर्चा हुई तेज, जानें फीचर्स और कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे