
Yamaha FZS-FI : युवाओं में अगर आप देखेंगे तो आजकल क्रूज़र बाइक लेने का क्रेज काफी अधिक चल रहा है. इस सेक्शन में यामाहा को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यामाहा की बाइक्स काफी अच्छी और तगड़ी बिक्री की कगार पर है.
अगर आप भी कोई न्यू बाइक लेने की सोच रहे है तो यामाहा का एक न्यू मॉडल जिसका नाम Yamaha FZS-FI है इसको खरीदें. यह बाइक सभी बाइक को अपने लुक और बेहतरीन बॉडी से सबको मात दे रही है. इसके अंदर दिए गए सभी फीचर्स और फंक्शन एक से बढ़कर एक अच्छे और तूफानी है. अगर आप इसको लेंगे तो जान लीजिए इसकी कीमत और बाकी की पूरी जानकारी.
Yamaha FZS-FI All Features Information
सभी इसके फीचर्स आपको एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, फॉग लाइट्स, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
Yamaha FZS-FI Price Information
कीमत की जानकारी भी दे देते है. कीमत इसकी आपको ऑटो बाजार के अंदर शो रूम पर पढ़ने वाली है 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.23 लाख रुपये के बीच में. हालांकि इसे खरीदने के लिए अगर आपके पास इतने रुपये नहीं है तो आप इसका यूज मॉडल सस्ते दाम में अच्छी कंडीशन में ले सकते है.
पहला मॉडल आपको इसका सेकंड हैंड मॉडल के तौर पर Quikr वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया है. यह मॉडल यहां आपको 2014 मॉडल बाइक का मिलेगा, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. यह बाइक अब तक कुल 47,500 किलोमीटर चली हुई बाइक है. बाइक का कलर ब्लू और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में है. कीमत इसकी लिस्ट हुई है यह 45,000 रुपए.
इसके अलावा 2018 मॉडल भी बिक्री के लिए लिस्ट है. जो अब तक 43,000 किलोमीटर तक चली हुई है. इसको यहां सेल किया जा रहा है 55,000 रुपए में.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.