Yamaha MT-15: दोस्तों यामाहा की बाइक को ज्यादातर युवा लोग काफी पसंद करते हैं. इसकी वजह यह है कि यामाहा का एक-एक मॉडल युवाओं की डिमांड को देखकर पेश किया गया है. यामाहा की अगर स्पोर्ट्स बाइक की बात करें तो यामाहा की सभी स्पोर्ट्स बाइक लाखों लोगों के दिलों को जीत लेती हैं.
इन दिनों यामाहा की Yamaha MT-15 अपने स्पोर्ट्स लुक से सबको दीवाना बना रही है. इसका लुक एकदम स्पोर्ट्स में जबरदस्त तरीके से लोगों के दिलों पर छा रहा है. वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा वाला भौकाल टाइप दिया है जिसकी टॉप स्पीड एकदम फर्राटेदार है. वहीं इसमें आपको सारे के सारे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम न्यू और फुल्ली स्मार्ट और डिजिटल मिलेंगे. सबसे अहम बात यह है कि इस यामाहा की बाइक पर अपको ईएमआई बहुत ही सस्ती देनी है. तो आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल.
Yamaha MT-15 Price & EMI plan
कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको यह बाइक लाखों के दाम में मिलेगी. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप इस Yamaha MT-15 Bike को सिर्फ और सिर्फ ₹3000 प्रतिमाह की ईएमआई पर ले सकते है. अगर आप इसको फाइनेंस प्लान के जरिए ले रहे है तो अपको केवल और केवल ₹20,000 का डाउन पेमेंट करना है और यह बाइक आपकी हो जायेगी. इस बाइक के लिए आपको बैंक से ₹165400 का लोन लेना होगा. जिसपर ब्याज भी जायेगा.
Yamaha MT-15 Solid Powerful Engine
इंजन की जानकारी दें तो अपको इसमें काफी तगड़ा परफॉर्मेंस देने वाला इंजन मिलने वाला है. इसका इंजन आपको तगड़ा 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा. जो अपको 18 BPS का पावर जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. साथ ही यह इंजन देगा 13 NM का टॉर्क प्रोड्यूस. वहीं अपको बता दें इसी इंजन में आपको 6 गियर बॉक्स सपोर्ट भी मिलेगा. टॉप स्पीड भी इसकी एकदम धांसू रहने वाली है.
Second Hand Bike Offer: मात्र इतने रुपए में करें Hero HF Deluxe की खरीदारी, लूटे ऑफर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे