Yamaha MT 15 Bike: यामाहा की बाइक हमेशा से ऑटो बाजार के अंदर धूम मचाते हुए दिखती रहती है. इसी बीच अब यामाहा की Yamaha MT 15 Bike अपाचे तक को टक्कर देती हुई दिख रही है. इस बाइक का लुक और डिज़ाइन एकदम स्पोर्ट और युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है.
वहीं इस यामाहा की Yamaha MT 15 Bike में आपको एकदम माइलेज बेस्ट मिलने वाला है. इसके अलावा इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा और सॉलिड दिया गया है. जो सड़कों पर फर्राटे भरते हुए धूम मचा रहा है. इसके अलावा इसमें अपको और क्या कुछ खास मिलेगा. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
इंजन और माइलेज की जानकारी
इस यामाहा की यामाहा एमटी 15 का तगड़ा इंजन अपको मिलने वाला है. इस बाइक में अपको 155 cc लिक्विड कूल 4 वेहल VVA टकलोनोजि का BA6 इंजन दिया गया जाने वाला है. यह इंजन आपको तगड़ा वाला 18.4 PS का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसके वाला इस बाइक में अपको 5 गीयर बॉक्स दिया जाने वाला है.
वहीं इसके अलावा इस बाइक का माइलेज अपको इसमें 50-55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बात अगर इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की जानकारी दे तो अपको बता दें इस यामाहा बाइक में अपको मिलने वाले कई सारे डिजिटल और खास फीचर्स. इसके अंदर अपको एबीएस वाला ब्रेक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाने वाले है.
कीमत की जानकारी
बात अगर इस बाइक की कीमत की जानकारी की करें तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको करें 1.64-1.71 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी मिलने वाला है. जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट पर और आसान किस्त पर यह बाइक आराम से मिल जायेगी. तो आप इसका फाइनेंस प्लान भी जान सकते है.