Yamaha MT15 V2 धांसू इंजन के साथ तूफानी फीचर्स में करेगी सबकी सिटी-पिट्टी गुल

Yamaha MT15 V2: यामाहा का Yamaha MT15 V2 मॉडल तगड़े इंजन के साथ तुफानी फीचर्स और फंक्शन में खरीदें, जानें कीमत की जानकारी.

Yamaha MT15 V2 : यामाहा की बाइक्स क्रूज़र सेक्शन में सबसे अधिक लोकप्रिय और बिकने वाली बाइक्स के शुमार है. वहीं इसी बीच सबके पसीने निकालने के लिए Yamaha का एक न्यू मॉडल तबाही मचा रहा है.

सबसे पहले इसका नाम बता देते है. इस यामाहा के मॉडल का नाम है Yamaha MT15 V2 Bike इसका लुक और बॉडी का डिजाइन एकदम स्पोर्ट्स और युवाओं के दिलों पर राज करने वाला दिया गया है. इसके अलावा इसके अगर इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू दिया गया है जो एकदम फर्राटेदार है. अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे है तो जान लिजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Yamaha MT15 V2 की फीचर्स और फंक्शन जानें

सभी इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और आधुनिक दिए है. इसमें आपको म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, सीट बेल्ट अलर्ट, एबीएस सिस्टम, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, 360 डिग्री, पार्किंग सेंसर, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

Yamaha MT15 V2 का तगड़ा इंजन

इंजन की जानकारी दें तो आपको बता दें, इंजन आपको इसमें दिया जा रहा है एकदम तगड़ा और धांसू. इसमें आपको 155 cc वाला लिक्विड कूल्ड, 4-stroke, SOHC, 4-valve का इंजन दिया गया है. जो कि 18.4 पीएस की पावर और 14.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखने वाला है. बता दें इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा अगर मायलेज की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें, इस बाइक में आपको 56 km प्रति लीटर माइलेज मिलेगा.

Yamaha MT15 V2 की कीमत

कीमत की जानकारी भी जान लिजिए, इसकी कीमत आपको बाजार में 1.68 लाख रुपए पढ़ने वाली है. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है जो टैक्स के साथ ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. वहीं इसको आप ईएमआई प्लान पर भी ले सकते है.

Used Hyundai i20 Car शानदार माइलेज के साथ एकदम गुड कंडीशन में यहां से खरीदें

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles