Yamaha New Bike : आजकल युवाओं में नई नई बुलेट को लेकर काफी क्रेजी देखा जा रहा है. अब युवा टू व्हीलर सेक्शन में ऐसी बुलेट लेना पसंद कर रहे है जिससे वो अपना टशन मार सके. अगर आप भी तलाश में है कोई ऐसी बुलेट की जो लुक और डिज़ाइन में एकदम झक्कास और इंजन में एकदम झन्नाटेदार रहें, तो अब यामाहा द्वारा पेश हो चुकी है एक ऐसी बाइक जो सभी बुलेट को हक्का बक्का करते हुए दिख रही है. इस यामाहा की तगड़े इंजन वाली बाइक के आने से बुलेट सेक्शन की सेल्स में टेंशन बढ़ चुकी है.
आपको ज्यादा जानकारी देने से पहले इस यामाहा की बाइक का नाम बता देते है. इस बाइक का नाम है Yamaha RD350 Bike, इसका लुक इतना फिदा कर देने वाला है जो बाकी सभी बाइक को फीका करता दिख रहा है. सॉलिड बॉडी और तगड़े इंजन के साथ साथ नए आकर्षित कर देने वाले फीचर्स इसमें दिए जा रहे है. आईए जानते है बाकी की पूरी जानकारी इस यामाहा RD350 बाइक की.
Yamaha RD350 Details
आपको बता दें यामाहा की यह बाइक भारत में 80 और 90 के दशक में काफी सुर्खियों में छाई रहती है. लेकिन यामाहा ने इसको अब नए अवतार के साथ अपडेट इंजन और अपडेट फीचर संग लॉन्च करने का ऐलान कर डाला है.
इस यामाहा Yamaha RD350 में अगर मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें अब आपको सभी न्यू और डिजिटल फीचर्स दिखेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, LED हेडलैंप, Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस, Bluetooth कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें मौजूद है, जो आपको बुलेट का एहसास करवाने वाले है.
Yamaha RD350 Solid Engine
इस यामाहा की बाइक में आपको एकदम धाकड़ सॉलिड इंजन दिया जा रहा है. पहले इस Yamaha RD350 में आपको 347cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया था, जो अधिकतम 39 bhp का पावर जनरेट करता था. साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था. लेकिन अब इसको और भी सॉलिड और धाकड़ कर नए अवतार में लॉन्च किया जायेगा.
Thar के तार गिराने लॉन्च हुई Gurkha 4X4, खतरनाक लुक के साथ तगड़ा इंजन, जानें कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें