Yamaha R15 : बाइक्स का क्रेज इन दिनों युवाओं में काफी देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप कोई स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे है, तो अब ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन में आपको एक से शानदार एक बेहतरीन लुक और बॉडी वाली बाइक मिल जायेगी. इसी बीच सभी बाइक कंपनी के पसीने निकालने के लिए आ गई है ऑटो बाजार में एक नई यामाहा की बाइक.
यह यामाहा की बाइक कोई नार्मल बाइक नहीं बल्कि स्पोर्ट्स बाइक है जो युवाओं को अट्रैक्ट कर रही है. इसका नाम है Yamaha R15 V4 Bike. इस बाइक की फर्राटेदार स्पीड सबके दम निकाल रही है. वहीं इसमें मौजूद फीचर और फंक्शन एकदम नई टेक्नोलॉजी पर बेस दिए है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम धांसू और सॉलिड है. इसके अलावा अगर कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में इसकी आप केवल 18 हजार में अपनी बना सकते है. आइए जानिए पूरी जानकारी.
Yamaha R15 V4 Solid Engine
इंजन की जानकारी आपको पहले दे देते है. इस यामाहा की यामाहा R15 V4 Bike में आपको एक 155cc वाला तगड़ा लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-ओवरहेड कैमशाफ्ट, 4-वाल्व इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको देगा 18.4 PS और 10,000 rpm की अधिकतम पावर और 14.2 Nm और 7,500 rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने वाला है. साथ ही यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा रहा है.
Yamaha R15 V4 Fetaures & Specification
Yamaha R15 V4 के फीचर्स आपको नए और डिजिटल मिलने वाले है. इसके अंदर आपको फ्रंट फेयरिंग, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल,न्यू एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, और एक नया बंपर, LED हेडलैंप और इमरजेंसी ब्रेक जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Yamaha R15 V4 Price
प्राइस के मामले में आपको यह बाइक ऑटो बाजार में 1.72 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. साथ ही आप इसको फाइनेंस पर भी अपना बना सकते है. फाइनेंस पर लेने से आपको EMI भरनी है और डाउन पेमेंट करनी है.आपको डाउन पेमेंट के लिए 17 हजार रुपये देने है, इसके अलावा 5 साल तक 4000 हजार रुपये की EMI हर महीने देनी है.
https://vidhannews.in/auto/triumph-scrambler-400-launch-with-solid-engine-latest-features-20-10-2023-74811.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे