Yamaha R15 : स्पोर्ट्स बाइक वाले सेक्शन में इंडियन ऑटो बाजार में बेहतरीन और शानदार स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है. इसी बीच यामाहा की अगर स्पोर्ट्स बाइक की बात करें तो यामाहा की हर एक बाइक चर्चा में रहती है. हर एक मॉडल का लुक और तूफानी इंजन युवाओं के दिलों पर राज करता है.
इसी बीच यामाहा की Yamaha R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक काफी चर्चा में दिख रही है. इसकी चर्चा इसका लुक और इसका दबंग लुक वाला डिजाइन है. साथ ही इसमें आपको तगड़ा और धांसू इंजन दिया गया है. वहीं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम न्यू और डिजिटल दिए गए है. बाकी की इस बाइक की डिटेल्स आइए जानते है.
Yamaha R15 V4 Price
इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की अगर बात करें तो इस बाइक के मैटेलिक रेड वेरिएंट वाले की कीमत 1,81,700 रुपये रखी है. यह कीमत इसकी एक्सशोरूम कीमत है. वहीं यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 2,07,981 रुपये तक चली जाती है. अगर आप इसको पूरे पैसे देकर नहीं लेना चाहते. तो आप इसको आसान किस्त और डाउन पेमेंट पर भी घर ले जा सकते है. आइए जान लीजिए इसकी डाउन पेमेंट की पूरी जानकारी.
Yamaha R15 V4 Finance Plan
अगर आप यामाहा आर15 वी4 स्पोर्ट्स बाइक के मैटेलिक रेड वेरिएंट को फाइनेंस प्लान पर लेने वाले है. तो आपको बता दें ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको इसपर बैंक से 1,77,981 रुपये का लोन लेना होगा. यह लोन आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाएगा.
लोन कन्फर्म होने के बाद आपको 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने है कंपनी को. यह लोन 3 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा. इसके बाद आपको हर महीने 5,414 रुपये की ईएमआई भरनी है.
Yamaha R15 V4 Engine
इंजन की अगर बात करें तो यामाहा आर15 वी4 में आपको लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला तगड़ा इंजन दिया है. यह इंजन 155cc का 4 स्ट्रोक SHOC इंजन है. जिसकी क्षमता 10000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली है. वहीं अगर इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान होगा.
केवल 21 हज़ार की डाउन पेमेंट कर Hero Karizma के बनें मालिक, जानें तूफानी फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे