Home ऑटो Yamaha RX 100 अब न्यू रापचिक लुक में होगी पेश, जानें क्या...

Yamaha RX 100 अब न्यू रापचिक लुक में होगी पेश, जानें क्या मिलेंगी खूबियां

Yamaha RX 100: यामाहा का Yamaha RX 100 अब नए अवतार में पेश, जानें क्या होने वाली है कीमत और क्या होंगी खूबी.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":122,"effects":16,"curves":50,"addons":140},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"279782553035211","type":"ugc"},{"id":"312246899002211","type":"ugc"},{"id":"416120330026211","type":"ugc"},{"id":"248763342029212","type":"ugc"},{"id":"357965719029211","type":"ugc"}]}}

Yamaha RX 100: वैसे तो ऐसी कई सारी बाइक है जो अच्छी बिक्री कर रही है. ऐसे में एक बाइक पुराने जमाने वाली फिर से न्यू अवतार में लॉन्च होने की पूरी तैयारी कर रही है. जिस बाइक की हम बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि यामाहा की Yamaha RX 100 हैं.

यह एक ऐसी बाइक हैं जो 90 के दशक में युवाओं के दिलों पर राज करती थी. लेकिन कुछ कारण के चलते इसको बंद कर दिया गया. लेकिन अब फिर से यह वापसी करने वाली है.

फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर यामाहा द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है कि बहुत जल्द इसको नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा जो युवाओं के दिलों पर राज करने वाली है. चलिए जानते है इस आने वाली अपकमिंग Yamaha RX 100 में आपको क्या कुछ खूबियां मिलेंगी.

Yamaha RX 100 Features

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो आपको बता दें इसमें आपको अब लेटेस्ट सभी इंटीरियर फंक्शन मिलने वाले है. आपको इसमें डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर दिए है.

Yamaha RX 100 Engine

इंजन की जानकारी दें तो आपको बता दें, पहले के मुकाबले इसमें आपको तगड़ा इंजन मिलेगी. इसका इंजन 225cc का इंजन दिया जा सकता है ऐसी संभावना है. वहीं माइलेज के मामले में इसमें इसके अंदर आपको अच्छा माइलेज मिलेगा.

Yamaha RX 100 Colour Correction

इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिलने वाले है. बता दें संभावना है इसमें आपको ब्लैक, ब्लू और येलो जैसे कलर मिल सकते है.

Expected Price

कीमत की जानकारी दें तो आपको बता दें, इसकी कीमत आपको 1.4 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है, ऐसा माना जा रहा है. अभी आधिकारिक रूप से इसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है. लॉन्च होने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा होगा.

KTM Duke पर जबरदस्त ऑफर, बहुत ही सस्ते में खरीदें, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

 

Exit mobile version