Yamaha RX 100: Yamaha की बाइक इंडियन ऑटो बाजार के अंदर काफी समय से धूम मचाते हुए, सबके दिलों पर छा रही है. इसी बीच अगर बात करें 80 की दशक वाली यामाहा की बाइक की तो उस समय Yamaha की Yamaha RX 100 काफी कमाल और धमाल करती करती थी.
लेकिन किसी कारण इसका प्रोडक्शन बंद हो गया. लेकिन अब इसको फिर से रिलॉन्च की पूरी तैयारी जारी है. यानी अब अपको यामाहा की Yamaha RX 100 एकदम न्यू अवतार में मिलने वाली है. इसमें अपको सभी डिजिटल फीचर्स और तगड़ा फंक्शन मिलेंगे. साथ ही साथ इसका इंजन भी एकदम तगड़ा और बेहतरीन मिलने वाला है. ये बाइक बहुत जल्द दस्तक देने वाली है. चलिए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Engine Details
इंजन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दे इसमें अपको तगड़ा वाला 98 सीसी सिंगल सिलेंडर का जबरदस्त इंजन पहले दिया था. अब न्यू लॉन्च होने के बाद इसके इंजन को भी अपडेट करने की पूरी तैयारी है. अनुमान है कि अब इसका इंजन रॉयल एनफील्ड के इंजन को टक्कर देगा.
Price
कीमत की जानकारी भी अपको बता देते है. इसमें कीमत उस समय यानी 1989 में 19 हजार रुपये के आसपास थी. लेकिन अब इसकी कीमत दोस्तों लाखों में होने की संभावना है.
All Features
अब इस आने वाली न्यू Yamaha RX 100 में अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है. इसके अलावा और भी कई से सेफ्टी फीचर्स इसमें मौजूद है. जो आपकी राइड को पूरा सुरक्षित करेंगे. अब यह बाइक कब तक लॉन्च होगी इसकी कोई अब आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अनुमान है की बहुत ही जल्द इसको लॉन्च करने की तैयारी ही रही है. खबर है कि इसको इसी साल के अंत तक भी लॉन्च किया जा सकता है.
Bajaj CT 125X ने मचाया भौकाल, तगड़ा इंजन और धुआंधार लुक सबको भाया
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे